प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार और उत्साहपूर्ण स्वागत किया। बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों ने तिरंगे लहराते हुए ‘मोदी मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। मंगलवार को होटल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान इथियोपियाई के गायकों ने भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाया।
पीएम नरेंद्र मोदी वंदे मातरम का गीत सुनने के बाद उस पर हाथ उठाकर तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल भी उन्हें के पास में बैठे हुए थे। वह भी तालियां बजा रहे हैं। इसका वीडियो खुद प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कल प्रधानमंत्री अबी अहमद अली द्वारा आयोजित डिनर में इथियोपियाई गायकों ने वंदे मातरम की मधुर प्रस्तुति दी। यह एक अत्यंत भावपूर्ण क्षण था और वह भी ऐसे समय में जब हम वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।”
पीएम मोदी को इथियोपिया ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा
पीएम मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘दि ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से नवाजा गया। पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरे लिए गौरव की बात है। पीएम मोदी ने पोस्ट कर लिखा, “कल शाम मुझे ‘इथियोपिया का महान सम्मान निशान’ प्रदान करने के लिए मैं इथियोपिया की जनता और सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का आभारी हूं। दुनिया की सबसे प्राचीन और समृद्ध सभ्यताओं में से एक द्वारा सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है। यह सम्मान उन असंख्य भारतीयों का है जिन्होंने वर्षों से हमारी साझेदारी को आकार दिया है और मजबूत किया है। भारत वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और नए अवसर सृजित करने के लिए इथियोपिया के साथ सहयोग को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पीएम मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री के बीच हुई किन मुद्दों पर बनी बात
प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया के PM अहमद अली के साथ द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई। बैठक के दौरान मोदी ने कहा कि भारत और इथियोपिया के बीच हजारों सालों से संपर्क और आपसी संबंध रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश भाषाओं और परंपराओं से भरपूर हैं और विविधता में एकता के उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि भारत और इथियोपिया शांति और मानव कल्याण के लिए काम करने वाले लोकतांत्रिक देश हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को खुद ड्राइव करके ले गए जॉर्डन के क्राउन प्रिंस
प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश ग्लोबल साउथ के साझेदार हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने बताया कि अफ्रीकी संघ का मुख्यालय इथियोपिया में होने से यह देश अफ्रीकी कूटनीति का केंद्र है। पीएम मोदी ने कहा कि समावेशी दुनिया की सोच से प्रेरित होकर भारत ने 2023 में अफ्रीकी संघ को G20 का स्थायी सदस्य बनवाने में अहम भूमिका निभाई।
पीएम मोदी ने बताया कि बैठक में अर्थव्यवस्था, नवाचार, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और बहुपक्षीय सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत ने इथियोपिया के छात्रों के लिए भारत में मिलने वाली स्कॉलरशिप को दोगुनी करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का जॉर्डन दौरा भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण?
