अमेरिका ने हाल ही में वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई कर उसके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया है। अपने ट्रूथ सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने इससे जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की है।
सोशल मीडिया पर शेयर की गयी इस पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद को ‘Acting President of Venezuela’ बताया है। पोस्ट में एक एडिटेड विकिपीडिया पेज दिखाया गया, जिसमें ट्रंप को जनवरी 2026 से वेनेजुएला का मौजूदा राष्ट्रपति बताया गया है। इस तस्वीर में ट्रंप को अमेरिका का 45वां और 47वां राष्ट्रपति बताया गया है, जिन्होंने 20 जनवरी 2025 को पदभार ग्रहण किया था।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो गिरफ्तार
इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने वेनेजुएला पर एक बड़ा हमला किया था और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क ले जाया गया, जहां उन पर नशीले पदार्थों की तस्करी की साजिश के आरोप में मुकदमा चलाया जा रहा है। ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला का संचालन तब तक करेगा जब तक हम एक सुरक्षित, उचित और विवेकपूर्ण सत्ता हस्तांतरण नहीं कर लेते। हम यह जोखिम नहीं उठा सकते कि कोई ऐसा व्यक्ति वेनेजुएला की बागडोर संभाले जिसके मन में वेनेजुएलावासियों के हित न हों। वहीं, वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया है।
पढ़ें- निकोलस मादुरो के गार्ड ने बताया उस रात वेनेजुएला में क्या हुआ था?
वेनेजुएला के तेल भंडार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि वेनेजुएला की सरकार अमेरिका को अपने तेल भंडार से 30 से 50 मिलियन बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल सौंपेंगी।” ट्रंप ने कहा था, “यह तेल बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में इस राशि का नियंत्रण मेरे हाथ में होगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इसका इस्तेमाल वेनेजुएला और संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के भलाई के लिए किया जायेगा।”
वहीं, अमेरिका ने भारत को वेनेजुएला का तेल देने की पेशकश की है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी का कहना है कि अमेरिका भारत और चीन को वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने की अनुमति देने के लिए तैयार है। हालांकि यह फ्रेमवर्क अमेरिका के नियंत्रण में होगा। पढ़ें- वेनेजुएला की सरकार 30 से 50 मिलियन बैरल तेल सौंपेगी
