अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला हुआ। हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं हमले पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का बयान भी सामने आया है। जेडी वेंस ने कहा कि ओहियो के सिनसिनाटी में उनके घर में एक पागल आदमी ने घुसने की कोशिश की, जिसके बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। हालांकि हमले के वक्त वेंस और उनका परिवार घर पर नहीं था। इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
एक पागल आदमी ने अंदर घुसने की कोशिश की- जेडी वेंस
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने X पर एक पोस्ट में कहा, “हमारे घर पर हुए हमले के बारे में सभी की शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूं। जहां तक मुझे पता है, एक पागल आदमी ने खिड़कियों पर हथौड़ा मारकर अंदर घुसने की कोशिश की। मैं सीक्रेट सर्विस और सिनसिनाटी पुलिस का तेजी से कार्रवाई करने के लिए आभारी हूं। हम तो घर पर थे ही नहीं क्योंकि हम पहले ही DC लौट चुके थे।”
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यह भी कहा कि उनका परिवार अपने बच्चों को सार्वजनिक जीवन की कठोर सच्चाइयों से बचाना चाहता है और उन्होंने घर की टूटी खिड़कियों की तस्वीरें सर्कुलेट करने की खबरों की अहमियत पर सवाल उठाया। स्थानीय मीडिया ने संदिग्ध की पहचान 26 वर्षीय विलियम डेफूर के रूप में की है। उस पर घर में घुसने की कोशिश के सिलसिले में आरोप लगाए गए हैं।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया
हथौड़े से तोड़ी खिड़कियां
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आरोपी ने कथित तौर पर घर की खिड़कियों को नुकसान पहुंचाने के लिए हथौड़े का इस्तेमाल किया। जेडी वेंस इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक मीटिंग के बाद वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ क्लब में थे। वह वेनेजुएला की लेकर एक मीटिंग में थे।
एक फ़ेडरल लॉ एनफ़ोर्समेंट सोर्स ने अमेरिकी मीडिया CNN को बताया कि आरोपी हिरासत में है और अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। लोकल मीडिया आउटलेट्स की तस्वीरों में खिड़कियों को नुकसान दिख रहा था। हालांकि अधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह घटना कैसे हुई। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने कहा, “घटना के समय घर में कोई नहीं था। सिनसिनाटी पुलिस डिपार्टमेंट और अमेरिकी अटॉर्नी मिलकर चार्ज तय करने के फैसलों की समीक्षा कर रही है।”
वेंस ने ट्रंप के साथ लाइव नहीं देखा था वेनेजुएला ऑपरेशन
बता दें कि वेनेजुएला में हुई अमेरिकी कार्रवाई को वेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन के सीनियर अधिकारियों के साथ लाइव नहीं देखा था, क्योंकि इस बात की चिंता थी कि उनकी मौजूदगी से ऑपरेशन की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। जेडी वेंस ने ऑपरेशन खत्म होने के बाद एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए ऑपरेशन की निगरानी की। उनके ऑफिस ने कहा कि वह इस प्रक्रिया और प्लानिंग में गहराई से शामिल थे।
एक बयान में वेंस के ऑफिस ने कहा था कि बढ़ी हुई सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रशासन ने उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस से दूर एक साथ रहने की फ्रीक्वेंसी का लक्ष्य रखा था। शहर के अधिकारियों के अनुसार वेंस के घर के आसपास की सड़कें रविवार तक बंद कर दी गई हैं, चेकपॉइंट बनाए गए और निवासियों से कानून का पालन करने को कहा गया है। (यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के बाद अब इस देश पर है अमेरिका की टेढ़ी नजर )
