पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने का कड़ा संदेश देते हुए व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव कम किए जाने की अपील की। व्हाहट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं आपको यह बता सकता हूं कि हमने क्षेत्र से मिली कुछ रिपोर्ट देखी हैं। इन रिपोर्टों में यह रिपोर्ट भी शामिल है कि भारत एवं पाकिस्तान की सेनाएं एक दूसरे के संपर्क में हैं और हम तनाव कम करने के लिए भारत एवं पाकिस्तान के बीच जारी वार्ता को प्रोत्साहित करते हैं।’

यहां देखें खबर का वीडियो-

अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने गुरुवार को अपने भारतीय समकक्ष अजित डोभाल से बात की और कहा कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए लश्कर ए तैयबा एवं जैश ए मोहम्मद समेत आतंकवादी संगठनों से निपटे और उनकी वैधता खत्म करे। उन्होंने कहा, ‘राजदूत सुसैन ने यह स्पष्ट किया कि अमेरिका क्षेत्र में सीमा पार से आतंकवाद के खतरे को लेकर चिंतित है। अमेरिका पूरी उम्मीद करता है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध आतंकवादियों एवं आतंकवादी संगठनों से निपटने एवं उन्हें अवैध घोषित करने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई करेगा।’

Read Also: उरी हमले में घायल एक और जवान ने तोड़ा दम, शहीदों की संख्या 20 हुई

सवालों का जवाब देते हुए किर्बी ने दोनों देशों के बीच तनाव को खत्म करने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया, ‘हमने उन रिपोर्टों (भारतीय सर्जिकल हमला) को देखा है। हम स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। मुझे लगता है कि आप समझ सकते हैं। हमारा मानना है कि तनाव को कम करने के लिए निरंतर संवाद होना महत्वपूर्ण है। हमने इस क्षेत्र में आतंकवाद से हो रहे खतरे के बारे में बार-बार चिंता जाहिर की है और हम सभी जानते हैं कि आतंकवाद की कोई सीमा रेखा (बार्डर) नहीं होती है।’

Read Also: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के इंजीनियरों-तकनीशियनों की छुट्टी रद्द, किसी भी वक्त यात्रा के लिए तैयार रहने का आदेश

बता दें, गुरुवार को भारत के डीजीएमओ ले. रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी थी कि भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है। डीजीएमओ ने बताया था कि सर्जिकल स्ट्राइक में कई आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। सर्जिकल स्ट्राइक बुधवार रात को किए गए। हालांकि, पाकिस्तान ने डीजीएमओ के दावे का खंडन किया है। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत की सेना की ओर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुए। सीमा पर दोनों पक्षों में हुई गोलीबारी में दो पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं।

वीडियो में देखें- भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर पाक पीएम ने क्या बोला