संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में कई जगहों पर गुरुवार को बम हमले की धमकियां मिली है। यह धमकियां अमेरिका को ईमेल और फोन कॉल के जरिये दी गईं हैं। इस प्रकार की धमकियां मिलने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारी मुस्तैद हो गए। एक चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एफबीआई ने जारी एक बयान में कहा कि उनका कर्मचारी दल हाल ही में देश के कई शहरों में मिली बम धमकियों से वाकिफ है।

उन्होंने यह भी कहा कि हम जरूरी सहायता के लिए हमारे कानून प्रवर्तन साझेदारों के संपर्क में रहेंगे। जबकि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने ट्वीट कर सूचित किया कि वह कई बम धमकियों की जांच कर रहे हैं। उहोंने कहा कि यह धमकियां कई और जगहों से भी मिल रही हैं और फिलहाल के लिए इन पर विश्वास करना सही नहीं है।

अमेरिकी समाचार एजेंसी सीएनएन के मुताबिक, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि क्या ये सभी धमकियां एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। अन्य अमेरिकी समाचार एजेंसियों कि मानें तो इस प्रकार की धमकियों को बिटकॉइन से जोड़कर देखा जा रहा है। कई ऐसे ईमेल पाए गए है जो “थिंक ट्वाइस” के नाम से भेजे जा रहे है। यह ईमेल बिटकॉइन की मांग करते हैं। अमेरिका ने एक विज्ञाप्ति जारी कर लोगों से यह अपील की है कि ऐसे किसी भी प्रकार की ईमेल पर प्रतिक्रिया न दें।

बता दें कि इससे पहले भी साल 2017 में रेनसमवेयर नाम के वायरस के खतरे ने विश्वस्तरीय त्रासदी का पैदा कर दी थी। विश्व भर में कार्यालयों में काम ठप्प हो गया था। इसी दौरान बिटकॉइन नाम की डिजिटल करेंसी के बारे में भी खुलासा हुआ था। हालाँकि यह करेंसी अवैध मानी जाती है इसी कारण इसे दुनिया के कई दशों में बैन कर दिया गया है, लेकिन अमेरिका में यह खतरा फिर से सर उठा रहा है। जबकि अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारी तथा पुलिस विभाग इन फोन कॉल्स और ईमेल की जांच में जुटा हुआ है।