रूस और यूक्रेन के बीच भयंकर युद्ध जारी है। इसमें दोनों देश एक से बढ़कर एक नयी टेक्नोलॉजी के हथियारों का उपयोग कर रहे हैं। हाल में रूस के द्वारा यूक्रेन में ‘वैक्यूम बम’ का उपयोग किया गया था जिसके बाद खबर आ रही है कि अपने देश में से रुसी सेना को खदेड़ने के लिए यूक्रेन की सेना अमेरिका से मिले बेहद आधुनिक कामिकेज़ ड्रोन का उपयोग करने वाला है। जानकारी के मुताबिक यूक्रेन को अमेरिका से कुल 100 ड्रोनों की खेप में कामिकेज़ ड्रोन भी मिले हैं। इन्हें स्विचब्लेड ड्रोन भी कहा जाता है। आइये जानते हैं कामिकेज़ ड्रोन कैसे काम करता है और इसकी क्या खासियत है।
कामिकेज़/ स्विचब्लेड ड्रोन: स्विचब्लेड ड्रोन एक बार उपयोग किया जाने वाला बेहद ही खतरनाक हथियार है। इसकी सबसे खासियत यह है या बिना दुश्मन के रडार की नजर में आए दुश्मन के ठिकाने पर पहुंच जाता है और उसके टैंक, बख्तरबंद गाड़ियों और सैन्य वहानों के पास जाकर खुद को उड़ा लेता है। जानकारों के मुताबिक यह ड्रोन उपयोग करने में बेहद आसान और जमीन पर रुसी देना के खिलाफ एक प्रभावी हथियार साबित होगा। इस ड्रोन की रेंज करीब 40 किलोमीटर की है।
स्विचब्लेड ड्रोन को अमेरिका की कंपनी एयरोवायरनमेंटआईएनसी (AVAV.O) के द्वारा बनाया जाता है। इसका वजन करीब 6 पाउंड्स (2.7 किलोग्राम) है। इसे युद्ध क्षेत्रों में बेहद आसानी से ले जाया जा सकता है। इसे स्विचब्लेड इसीलिए कहा जाता है क्योंकि इसके ब्लेड जैसे पंख लॉन्च होने पर बाहर की ओर निकले होते हैं।
स्विचब्लेड की सबसे बड़ी विशेषता ब्लास्ट रेडियस है जिसके कारण यह बेहद सटीकता के साथ हमला कर सकता है। उदाहरण के लिए यह वाहन चालक को तो मार सकता है लेकिन उसमें बैठे यात्री को नहीं। वहीं, इस ड्रोन से किये गए हमले को दो सेकंड पहले तक टाला जा सकता है।
स्विचब्लेड ड्रोन के दो वेरिएंट आते हैं जिसका नाम स्विचब्लेड 300 और स्विचब्लेड 600 है। स्विचब्लेड 300 को छोटे हमलों के लिए बनाया गया है जबकि स्विचब्लेड 600 को बड़े हमलों के लिए बनाया गया है। एनबीसी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक स्विचब्लेड 300 की कीमत करीब 6000 डॉलर (4.5 लाख रुपए) है।