US School Shooting: अमेरिका के मैडिसन से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां पर एबेंडैंट स्कूल में भीषण गोलीबारी की वजह से 5 लोगों की जान चुकी है, कई घायल बताए जा रहे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस घटनास्थल पर लोकल टाइम 11 बजे पहुंची थी, वहां पर उसे संदिग्ध छात्र भी दिखाई पड़ा जिसकी मौत हो चुकी थी। अभी के लिए पुलिस की तरफ से कोई जवाबी फायरिंग नहीं हुई है जबकि हमला एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास ही हुआ है।
कैसे हुई घटना, क्या पता चला?
मैडिसन पुलिस चीफ शौन बॉरन्स का जोर देकर कहना है कि यह काफी दुखद दिन है, कई लोग इस फायरिंग में जख्मी हो चुके हैं। अभी इस समय पूरे इलाके में तनाव फैल चुका है, स्थानीय लोगों को उन सड़कों पर जाने से मना किया गया है जो मैडिसन स्कूल से जुड़ी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सावधानी बरतते हुए उन सड़कों को बंद कर दिया गया है। Wisconsin के गर्वनर टोनी ईवर्स ने भी इस घटना पर दुख जाहिर किया है।
उनका कहना है कि अभी हम छात्र, शिक्षक और पूरे स्कूल के लिए बस प्रार्थना कर रहे हैं, थोड़ी और जानकारी मिले इसका इंतजार है। बड़ी बात यह है कि हादसे की गंभीरता को समझते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी जानकारी दे दी गई है, व्हाइट हाउस की पैनी नजर बनी हुई है।
एबेंडैंट स्कूल को लेकर बताया जा रहा है कि यहां पर कुल 390 छात्र पढ़ते हैं, नर्सरी से लेकर हाई स्कूल की पढ़ाई यहां होती है। लेकिन ऐसा पहली बार है जब इस स्कूल में इस तरह से गोलीबारी देखने को मिली है। शक एक स्कूली छात्र पर ही है जिसकी भी जान जा चुकी है। अभी भी पुलिस ज्यादा कुछ जानकारी देने से बच रही है, दो घंटे का वक्त मांगा गया है।
अमेरिका का गन कल्चर
वैसे जानकार अमेरिका में लगातार हो रही ऐसी गोलीबारी के लिए यहां के गन कल्चर को जिम्मेदार मानते हैं। गन कल्चर इसलिए क्योंकि आसानी से यहां हथियार मिल जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में बंदूक संस्कृति की नींव सन 1791 में ही पड़ गई थी। उस वर्ष किए गए संविधान के दूसरे संशोधन में नागरिकों को छोटे हथियार खरीदने और रखने का अधिकार दिया गया था। तब अमेरिका ब्रिटिश शासन के अधीन था और वहां कोई स्थायी सुरक्षाबल नहीं था। इसलिए सरकार और प्रशासन ने तय किया कि आम लोगों को अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए हथियार रखने का अधिकार दिया जाए।