US Election Results 2020 HIGHLIGHTS: न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस और सीएनएन ने जो बाइडेन के अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने का दावा किया है। पेन्सिलवेनिया में वोटों की गिनती पूरी होने के साथ ही बाइडेन ने इलेक्टोरल कॉलेज वोटों के आधार पर 270 का आंकड़ा पार कर लिया। उन्हें अब तक 290 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं। उनके साथ कमला हैरिस अब उपराष्ट्रपति बनेंगी। कमला इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “बधाई हो जो बाइडेन, आपकी शानदार जीत पर! उपराष्ट्रपति के रूप में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था। मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।”
नतीजों के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान सभी राज्यों में गिनती पूरी होने के बाद ही होगा। हालांकि, इससे पहले ही बाइडेन को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं। हाउज ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी के बाद फिजी के PM ने भी बाइडेन को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी। वे ऐसा करने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं। इसके अलावा पाकिस्तान से लेकर ब्रिटेन-आयरलैंड के राष्ट्राध्यक्षों ने भी बाइडेन को बधाई दी।
जो बाइडेन ने एक बयान जारी कर कहा है कि अमेरिकी जनता ने मुझमें और उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस में जो विश्वास दिखाया है, वह उससे बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। कई रुकावटों के बावजूद जिस तरह से लोगों ने बड़ी संख्या में वोट किया, उससे पता चलता है कि अमेरिका के दिल में लोकतंत्र गहरा बसा हुआ है।
US Election Results Biden vs Trump LIVE Updates
एपी और सीएनएन के बाद अब फॉक्स न्यूज, एबीसी न्यूज ने भी जो बाइडेन को विजेता करार दिया है। इसके साथ ही कमला हैरिस उपराष्ट्रपति चुनी जाने वाली पहली महिला बनीं। जो बाइडेन अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति होंगे। इस महीने के अंत में जो बाइडेन 78 साल के हो जाएंगे।
तमिलनाडु के थुलसेंद्रपुरम में कमला हैरिस की उपराष्ट्रपति पद पर जीत के बाद जश्न शुरू हो गया। कमला की मां इसी गांव से थीं। लोगों ने कमला की जीत के बाद मिठाइयां बांटीं और पटाखे छुड़ाए। यहां के लोगों को उम्मीद है कि कमला जब भारत आएंगी तो अपने गांव में भी लोगों से मिलेंगी।
अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। हालांकि, जो बाइडेन ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने अपने चुनावी वादे के तहत कहा कि सोमवार को वे 12 सदस्यीय एक टास्क फोर्स का ऐलान करेंगे, ताकि अर्थव्यवस्था पर असर डाल चुकी महामारी का डटकर सामना किया जा सके। अमेरिकी मीडिया के सूत्रों के मुताबिक, उनकी इस टास्क फोर्स का नेतृत्व पूर्व सर्जन जनरल विवेक मूर्ति करेंगे। इसके अलावा येल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मार्सेला नुनेज-स्मिथ और अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के पूर्व कमिश्नर डेविड केस्लर भी उनकी टीम का हिस्सा रहेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने शनिवार को बताया कि उन्होंने अरिजोना में गलत तरह से वोट रिजेक्ट होने के दावों के बाद उन्होंने कोर्ट में इसे लेकर अपील दायर की है। ट्रंप की टीम ने आरोप लगाया है कि कुछ पोल वर्कर्स ने वोटरों को मतदान करने के बाद भी बटन दबाने के लिए कहा। साथ ही दावा किया कि चुनाव के दिन नई मशीनों को इस्तेमाल किया।
डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने शनिवार को बताया कि उन्होंने अरिजोना में गलत तरह से वोट रिजेक्ट होने के दावों के बाद उन्होंने कोर्ट में इसे लेकर अपील दायर की है। ट्रंप की टीम ने आरोप लगाया है कि कुछ पोल वर्कर्स ने वोटरों को मतदान करने के बाद भी बटन दबाने के लिए कहा। साथ ही दावा किया कि चुनाव के दिन नई मशीनों को इस्तेमाल किया।
जो बाइडेन ने अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि हमें अमेरिका की आत्मा को दोबारा जगाना होगा। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया अमेरिका को देख रही है और मुझे भरोसा है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ पर हैं। अमेरिका दुनिया के लिए किरण की तरह रहा है। हम सिर्फ अपनी ताकत के उदाहरण से नेतृत्व नहीं करेंगे, बल्कि उदाहरण की ताकत से नेतृत्व करेंगे। बाइडेन ने कहा कि हमारी पहली कोशिश कोरोनावायरस महामारी का सामना करने से जुड़ी होगी। सोमवार को मैं एक बड़े वैज्ञानिक और राष्ट्रपति पद पर बदलाव के दौरान सलाहकारों की टीम का ऐलान करुंगा। हम इस महामारी को हराने के लिए कोई कोशिश नहीं छोड़ेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डेमोक्रेट जो बाइडेन ने कहा, "मैं वादा करता हूं कि ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा, जो तोड़ेगा नहीं सिर्फ जोड़ने का काम करेगा। जो लाल और नीले राज्य नहीं, सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स को देखेगा। मुझे डेमोक्रेट होने पर गर्व और मैं गौरवपूर्ण राष्ट्रपति की तरह ही काम करुंगा।" ट्रंप समर्थकों को ढांढस बंधाते हुए बाइडेन ने कहा कि उन्होंने भी पहले हार देखी है, लेकिन अब एक-दूसरे को मौका देने का समय है।
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाली कमला हैरिस ने रविवार को जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपनी मां शामला गोपालन हैरिस को भी याद किया और कहा कि जब वे 19 साल की थीं, तब उन्होंने इस पल के बारे में सोचा भी नहीं था। हैरिस ने कहा कि मैं इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हो सकती हूं, पर मैं आखिरी नहीं होउंगी।
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाली कमला हैरिस ने रविवार को जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपनी मां शामला गोपालन हैरिस को भी याद किया और कहा कि जब वे 19 साल की थीं, तब उन्होंने इस पल के बारे में सोचा भी नहीं था। हैरिस ने कहा कि मैं इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हो सकती हूं, पर मैं आखिरी नहीं होउंगी।
जब डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को संयुक्त राज्य का 46 वां राष्ट्रपति घोषित किया गया तब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प स्टर्लिंग, वर्जीनिया के ट्रम्प नेशनल गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे। हालांकि ट्रम्प ने परिणाम को खारिज कर दिया।
भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों और राजनेताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ऐतिहासिक जीत पर बधाइयां और शुभकामनाएं भेजी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अमेरिकी के नए राष्ट्रपति के रूप में जीत हासिल करने पर जो बाइडेन को बधाई दी। एसोसिएटेड प्रेस की ओर से बाइडेन को विजेता घोषित किए जाने के तुरंत बाद, पीएम मोदी ने ट्विटर पर उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैं भारत-अमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।" पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति के रूप में भारतीय मूल की कमला हैरिस की सफलता पर उन्हें भी बधाई दी।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि वह भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। कोविंद ने ट्वीट किया, "संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में जोसेफ आर. बाइडेन और उपराष्ट्रपति के रूप में @KamalaHarris के चुनाव पर मेरी शुभकामनाएं। मैं @JoeBiden के सफल कार्यकाल की कामना करता हूं और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।"
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को जीत की बधाई दी है।
अमेरिकी प्रतिनिधि अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ ने चुनाव जीत की सराहना करते हुए ट्वीट किया कि "हर एक स्विंग-सीट हाउस डेमोक्रेट, जिन्होंने मेडिकेयर फॉर ऑल का समर्थन किया, फिर से चुनाव जीता या फिर से चुनाव जीतने के लिए ट्रैक पर है,"
बाइडेन ने एक बयान में कहा, “अभूतपूर्व बाधाओं के कारण, अमेरिकियों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया। इससे एक बार फिर से साबित हुआ कि लोकतंत्र अमेरिका के दिलों में गहराई से धड़कता है।”
रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प को पराजित करने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डेमोक्रेट जो बाइडेन ने अपने पहले बयान में शनिवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिकी लोगों ने उन्हें "राष्ट्रपति" माना है और वह सभी अमेरिकियों के लिए "राष्ट्रपति होंगे, चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं।”
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अंत तक खुद की जीत का दावा करते रहे। उनके दावे को लेकर उनके देश तथा बाहर उनकी काफी आलोचना भी हुई।
पेंसिल्वेनिया में जीत के बाद जो बाइडेन को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बताया जा रहा है। एपी और एनबीसी न्यूज ने यह दावा किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में अभी जो बाइडेन आगे चल रहे हैं। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि वह चुनाव जीत रहे हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर यह बात कही है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अगले कुछ घंटों में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सिलसिलेवार ट्वीट कर मतगणना में धांधली के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कानूनी पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में जाने से रोकने के लिए ट्रैक्टर से दरवाजों को ब्लॉक कर दिया गया और खिड़कियों को कार्डबोर्ड से ढक दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि लोग चिल्ला रहे थे काउंटिंग रोको और हम पारदर्शिता चाहते हैं। हालांकि, ट्रंप के ट्वीट को ट्विटर ने हटा दिया है।
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक मतगणना केन्द्र के बाहर भारी मात्रा में हथियारों से लैस दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कहना है कि वह ट्रक में फर्जी मतपत्र भरकर उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे।
फॉक्स न्यूज के आंकड़ों के मुताबिक, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन को अब तक कुल 74,811,378 वोट हासिल हुए हैं। जो कि पूरे मतों का 50.6 फीसदी है। वहीं दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 47.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 70,554,537 वोट मिले हैं।
जो बाइडन, कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत तमाम बड़े नेताओं का मुख्य ध्यान अभी अमेरिका में चुनाव की अधिकारिक घोषणा से पहले वातावरण को अनुकूल बनाने पर टिका है। सड़कों पर जिस तरह से लोगों का रह-रहकर हुजूम दिखाई पड़ रहा है या फिर राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों की आक्रामकता दिख रही है, उससे चुनाव के नतीजे विपरीत आने पर कई राजनीति विश्लेषक हिंसा की आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं।
अमेरिका में मतदान के दो दिन बाद भी राष्ट्रपति पद की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। मतगणना के बीच डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन ने 264 निर्वाचक मंडल मतों के साथ निर्णायक बढ़त बना ली है। वहीं, मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 214 मतों के साथ व्हाइट हाउस की दौड़ में पिछड़ते दिख रहे हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाइडेन की टीम पर लगाए गए वोटिंग फ्रॉड के दावों पर रिपब्लिकन पार्टी उनके साथ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने 60 मिलियन डॉलर (करीब 443 करोड़ रुपए) जुटाने का लक्ष्य रखा है, ताकि ट्रंप नतीजों को कोर्ट में चुनौती दे सकें।
डेमोक्रेट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि वे व्हाइट हाउस में आते ही कोरोावायरस को खत्म करने के लिए पहले दिन से ही काम शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि चुनाव नतीजे अब तक घोषित नहीं हुए हैं। पर बाइडेन ने पांच में चार राज्यों में बढ़त बनाकर जीत का रास्ता लगभग साफ कर लिया है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम वायरस को नियंत्रित करने के लिए अपनी योजना आगे रखेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चुनावी नतीजों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के फैसले पर दुनियाभर में अमेरिकी चुनाव व्यवस्था पर तंज कसा जा रहा है। केन्या के कार्टूनिस्ट पैट्रिक गथारा ने ट्वीट किया कि ‘‘ट्रंप व्हाइट हाउस में बंद से हो गये हैं और जब तक विजयी घोषित नहीं हो जाते, तब तक वहां से नहीं निकलने का संकल्प जता रहे हैं।" तंजानियाई नागरिक समीर कियानगो ने कहा, ‘‘हम खुद से सवाल पूछ रहे हैं कि अमेरिकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया इतनी कमजोर कैसे हो गयी जिसे बाकी दुनिया के लिए एक परिपूर्ण लोकतंत्र के ध्वजवाहक के तौर पर देखा जाता रहा है।’’ अफ्रीका, मेक्सिको, आइवरी कोस्ट समेत अन्य देशों में भी ट्रंप के इस रुख पर तीखी और आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं आई हैं।
डेमोक्रेट पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बाइडेन की टीम ने डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा है। बाइडेन टीम के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने कहा कि जैसा कि हमने 19 जुलाई को ही कह दिया था कि अमेरिकी लोग ही इस चुनाव का फैसला करेंगे और सरकार व्हाइट हाउस में घुसपैठ करने वाले लोगों को बाहर निकालने में पूरी तरह सक्षम है।
अमेरिका में मतगणना रोकने की मांग, धोखाधड़ी के आरोपों और विपक्ष पर चुनाव जीतने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खेमे के आरोपों के बीच दुनिया के अनेक देशों ने शुक्रवार को इस तरह के रुख की निंदा की। जिन देशों को अमेरिका चुनाव कराने के तरीकों पर नसीहत देता रहा है, वे अब आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले देश के राष्ट्रपति इस तरह के दावे कर सकते हैं। कोलंबिया के दैनिक अखबार पब्लिमेट्रो ने अमेरिका के झंडे के प्रिंट वाले मास्क पहने एक व्यक्ति की तस्वीर के साथ पहले पन्ने पर खबर का शीर्षक दिया है, ‘‘अब बनाना रिपब्लिक कौन है?’’
पेन्सिलवेनिया में काउंटिंग सेंटर के पास बंदूक लेकर पहुंचने के लिए दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इन लोगों को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। बताया गया है कि यह लोग वर्जिनिया से फिलाडेलफिया एक हमर में सवार होकर आए थे और साथ में बंदूकें लाए थे। वोट गिनने में लगे कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि पेन्सिलवेनिया उन राज्यों में है, जहां ट्रंप और बाइडेन के बीच कड़ी टक्कर जारी है।
फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनिमारामा ने चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही जो बाइडेन को बधाई दे दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हमारे पास साथ में एक ग्रह को जलवायु आपातकाल और कोरोनावायरस से अर्थव्यवस्था को बचाने की जिम्मेदारी है। हमें अब अमेरिका की इन बहुपक्षीय कोशिशों में पहले से ज्यादा जरूरत है। साथ ही पेरिस जलवायु समझौते में भी।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट पार्टी के साथ टकराव वाले पांच में से चार राज्यों में बढ़त गंवा दी है। इसी के साथ अब ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन ने गलत तरीके से राष्ट्रपति पद पर दावा जताया। मैं भी इस तरह के दावे कर सकता हूं। पर अब कानूनी कार्यवाही शुरू होने वाली हैं। ट्रंप ने कहा कि पहले हमारे पास सभी राज्यों में बड़ी बढ़त थी, लेकिन दिन गुजरने के साथ हम पीछे हो गए। उम्मीद है कि कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ने के साथ हम भी बढ़त में आ जाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने की राह में अहम माने जा रहे जॉर्जिया की ग्विनवेट काउंटी में 1,500 वोटों की गिनती बाकी रह गई है। काउंटी के प्रवक्ता जो सोरेनसन ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि जॉर्जिया में दोबारा मतगणना हो रही है। अब तक यहां ट्रंप और बाइडेन के बीच 4 हजार वोटों का अंतर है। जो भी इस राज्य को जीतता है उसे 16 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलेंगे। बाइडेन इस राज्य को जीतकर आसानी से बहुमत हासिल कर लेंगे।
बता दें कि वोटों की गिनती के बाद जैसे-जैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते रहे हैं, उनका और उनके समर्थकों का गुस्सा बढ़ता गया है। ट्रंप ने वोटों की चोरी का आरोप भी लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा "अगर आप वैध वोटों को गिनेंगे तो मैं आराम से जीत रहा हूं। मगर आप अवैध (मेल इन बैलट्स) वोट गिनेंगे तो वे (डेमोक्रेट) इसके जरिए हमसे (अमेरिका) जीत छीनने की कोशिश कर सकते हैं। मैं पहले ही कई बड़े राज्य निर्णायक अंतर के साथ जीत चुका हूं।"
अमेरिकी संसद के निचले सदन- हाउज ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने जो बाइडेन को अगला राष्ट्रपति बता दिया है। रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान पेलोसी ने कहा कि यह साफ है कि बाइडेन और हैरिस व्हाइट हाउस जाएंगे। बाइडेन के पास मजबूत बहुमत है। यह हमारे देश के लिए खुशी का दिन है। बाइडेन लोगों को जोड़ने वाले नेता हैं।
अमेरिका में वोटों की गिनती के बीच कोरोना के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को एक और नया रिकॉर्ड बना। एक दिन में 1 लाख 28 हजार मामले सामने आए। मरने वालों का आंकड़ा भी एक हजार बढ़ गया। लगातार चौथे दिन इतनी मौतें हुईं। अब अमेरिका में ही एक करोड़ से ज्यादा मामले हो चुके हैं। अमेरिकी हेल्थ डिपार्टमेंट की फिक्र ये है कि लगातार छठवें दिन एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए। मरने वालों के आंकड़ा 2 लाख 35 हजार से ज्यादा हो गया है।
अमेरिकी मीडिया ने कहा है कि व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। ब्लूमबर्ग ने कहा है कि मीडोज ने अपने एक साथी को बताया कि वे कोरोना पीड़ित हैं। बता दें कि व्हाइट हाउस के एक अन्य स्टाफर निक ट्रेनर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी संक्रमित हो चुके हैं।
राष्ट्रपति पद के मजबूत दावेदार नजर आ रहे जो बाइडेन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय आ गया है कि हम एक देश के तौर पर साथ आएं और सब ठीक करें। एक राष्ट्रपति के तौर पर मेरी जिम्मेदारी पूरे देश के प्रतिनिधित्व की होगी। मैं पूरी मेहनत करुंगा कि उनके लिए भी काम कर सकूं, जिन्होंने हमारे लिए वोट नहीं किया है और जिन्होंने किया है। हमारे पास कुछ गंभीर समस्याएं भी हैं। यह हैं कोरोनावायरस, अर्थव्यवस्था और नस्लीय अन्याय।
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने अब तक अरिजोना, विस्कॉन्सिन और न्यू हैंपशायर को बाइडेन के पक्ष में बताया है। वहीं फ्लोरिडा, आइयोवा, ओहायो और टेक्सास को ट्रंप के पक्ष में जाने की पुष्टि की है। हालांकि, इस बीच ट्रंप ने आरोप लगाया है कि कुछ राज्यों में वोटिंग डे के बाद भी मतदान जारी रहे, जो कि गैरकानूनी था। ट्रंप ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।