US Election Results 2024 Updates, अमेरिका इलेक्शन रिजल्ट: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गयी है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से पीछे रह गयी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की आवश्यकता होती है। AFP के मुताबिक, जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ ‘इतिहास रचा’ गया। ट्रंप ने जीत के बाद फ्लॉरिडा में अमेरिकी जनता को संबोधित किया।
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बानीज ने बधाई दी है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, को-चेयर सेड्रिक रिचमंड ने कहा कि कमला हैरिस आज रात अमेरिका में अपने समर्थकों को संबोधित नहीं करेंगी लेकिन उनके कल बोलने की उम्मीद है। एक सभा को संबोधित करते हुए रिचमंड ने कहा कि वोटों की गिनती अभी बाकी है। उन्होंने कहा, “हमारे पास अभी भी गिनती के लिए वोट हैं। हमारे पास अभी भी ऐसे राज्य हैं जिन्हें अभी तक गिना नहीं गया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए रात भर संघर्ष जारी रखेंगे कि हर वोट गिना जाए कि हर आवाज ने अपनी बात रखी है।”
कौन बनेगा अमेरिका का नया राष्ट्रपति? US में चल रही जंग ऐसे देखें लाइव
एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, देश भर में 73% मतदाताओं ने कहा कि उन्हें लगता है कि अमेरिका में लोकतंत्र खतरे में है जबकि 25% ने कहा कि यह सुरक्षित है।
चुनाव के दिन पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के साथ, 48% मतदाता डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के पक्ष में हैं, जबकि उनमें से 44% ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का समर्थन किया है। एडिसन रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, देश भर में 31% मतदाताओं ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में वोट कैसे देना है, यह तय करने में अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा मायने रखती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 11% ने इमिग्रेशन, 14% ने गर्भपात, 35% ने लोकतंत्र की स्थिति, 4% ने विदेश नीति के बारे में कहा।
अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने दावा किया है कि चुनाव के बीच कई राज्यों में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यहां तक कहा गया है कि शायद रूस की ईमेल से यह सारे धमकी भरे संदेश आए हैं। यह अलग बात है कि सभी धमकियां पूरी तरह फर्जी निकली हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने एक शानदार कैंपेन चलाया है। पिछली तीन बार से तुलना करें तो इस बार का प्रचार सबसे बेहतर रहा। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कितना भी समय क्यों ना लगे, आप वोट जरूर डालें।
अमेरिका का इतिहास बताता है कि जब बारिश होती है तब वोटरों का वोटिंग पैटर्न भी बदल जाता है। असल में 1960 और 2000 के अमेरिकी चुनाव में भी इन ही तीन राज्यों में बारिश हुई थी। उस बारिश की वजह से डेमोक्रेट्स के वोटर कम निकले और रिपब्लिकन की बड़ी जीत हो गई थी।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समय भी तीन स्टेट में तेज बारिश हो रही है। पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन और मिशिगन वो स्विंग स्टेट हैं जहां बरसात के बीच ही मतदान जारी है। बारिश का असर वोटरों की संख्या पर पड़ सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वे अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं और अमेरिका को फिर ग्रेट बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस समय फ्लोरिडा में भी मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
अमेरिका के सभी राज्यों में अब फुल स्पीड में वोटिंग शुरू हो चुकी है। अलास्का और वॉशिंगटन में बड़ी संख्या में वोटर बाहर निकल अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्विंग स्टेट्स में भी वोटिंग की रफ्तार बढ़ चुकी है।
PBS News/NPR/Marist का एग्जिट पोल सामने आया है जो बता रहा है कि कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव में चार फीसदी की बढ़त हासिल हो गई है। वहीं पुरुष मतदाता में अभी भी ट्रंप को ज्यादा समर्थन मिलता दिख रहा है, वहीं महिला वोटरों में हैरिस की लोकप्रियता है।
जानकार मान रहे हैं कि इस बार के अमेरिकी चुनाव में वोटरों की संख्या एक बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। 1980 के चुनाव में भी कई वोटर्स ने ऐन वक्त पर अपना फैसला बनाया था और उस वजह से अचानक से बढ़ी वोटिंग प्रतिशत ने रिपब्लिकन प्रत्याशी को बड़ी जीत दिलवाई थी। इस बार भी कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में ऐसे ही वोटरों पर नजर रखनी होगी।
अमेरिका के बड़े टेक लीडर किसे कर रहे समर्थन, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कमला हैरिस के लिए तेलंगाना में 11 दिन का यज्ञ रखा गया है। खबर है कि भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के पलवंचा में श्यामला गोपालन फाउंडेशन इस समय कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना कर रही है।
अमेरिका में वोटिंग शुरू हुए कुछ घंटे बीत चुके हैं, अब 10 और राज्यों में मतदान शुरू हो गया है। नमें अलबामा, आयोवा, कंसास, मिनेसोटा, मिसिसिपी, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, साउथ डकोटा, टेक्सास और विस्कॉन्सिन शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि विस्कॉन्सिन एक स्विंग स्टेट है, ऐसे में वहां पर कैसे वोटिंग ट्रेंड रहने वाले है, इस पर सभी की निगाहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने वोटिंग शुरू होने के बाद से कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है। लेकिन तीन घंटे पहले उन्होंने कहा था कि समय आ गया है कि अब सभी बाहर निकलें और वोट करें, ऐसा करने से हम एक बार फिर अमेरिका को ग्रेट बना सकते हैं।
अमेरिकी की बड़ी स्विंग स्टेट कैरोलिना में भी वोटिंग शुरू हो गई है। इस राज्य में हो रही वोटिंग पर सभी की निगाहें है क्योंकि यहां हाल ही में Hurricane Helene से काफी तबाही देखने को मिली थी। इसके ऊपर लोगों में नाराजगी दिखी कि बाइडेन प्रशासन ने समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए। 2020 में जरूर ट्रंप ने यह राज्य अपने नाम किया था, लेकिन कांटे का मुकाबला देखने को मिला था।
अमेरिका में इस बार सात स्विंग स्टेट हैं जो तय करेंगे कि व्हाइट हाउस पर किसका राज होने वाला है। बात अगर पेंसिल्वेनिया की करें तो यहां पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल गई हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कई वोटर यहां कमला हैरिस को समर्थन करते दिख रहे हैं।
वोटिंग शुरू होने के बाद डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस की तरफ से पहला ट्वीट किया गया है। उन्होंने कहा है कि आज इलेक्शन का दिन आ गया है, हमे नहीं भूलना चाहिए कि हम वोटिंग इसलिए करते हैं क्योंकि हम अपने देश से बहुत प्यार करते हैं। हम अमेरिका के वादे में विश्वास जताते हैं।
अमेरिकी चुनाव में टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की राय इस बार बंटी हुई नजर आ रही है। एक तरफ अगर एलन मस्क ने खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है, माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेस्ट ने कमला हैरिस के प्रचार के लिए राशि डोनेट की है। इसी तरह गूगल के सीईओ ने ट्रंप की तारीफ की तो वहीं शार्क टैंक जज रहे मार्क कुबन ने खुलकर कमला का समर्थन किया है।
अमेरिकी चुनाव के जो शुरुआती सर्वे आने शुरू हुए हैं, उनमें कमला हैरिस को मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स के पोल के मुताबिक कमला हैरिस को 49 फीसदी वोट मिलते हुए दिख रहे हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो उन्हें 48 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
भारत ने इस चुनाव पर बारीक नजर रखी हुई है। डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस कोई भी जीत जाएं, भारत पर असर पड़ना तय है। डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो उनके सत्ता में आने से भारत की आतंकवाद को लेकर जो जीरो टॉलरेंस की नीति चल रही है, उसे बल मिल सकता है। इसके ऊपर उनके आ जाने से भारतीयों के लिए वीजा नियम और सख्त हो सकते हैं।
कमला हैरिस की बात करें तो वे क्योंकि मूल रूप से भारतीय हैं, ऐसे में माना जाता है कि वे हिंदुस्तान की संस्कृति को भी उतने ही बेहतर तरीके से समझेंगी। इसके ऊपर वीजा को लेकर ट्रंप की तुलना में उनकी विचारधारा नरम है, ऐसे में इसका फायदा भारतीयों को मिल सकता है। लेकिन कई बार जिस तरह से भारत के खिलाफ ही उनकी सख्त टिप्पणी रही है, उसका असर जरूर रिश्तों पर पड़ सकता है।
कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में आधी रात को ही वोटिंग शुरू कर दी गई थी। इसी वजह से सबसे पहले काउंटिंग भी इसी क्षेत्र में शुरू हुई है। शुरुआती ट्रेंड बता रहे हैं कि दोनों ट्रंप और कमला यहां तीन-तीन वोट हासिल कर चुके हैं।
