अरबपति व्यापारी डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के वास्ते रिपब्लिकन नामांकन हासिल करने के लिए आवश्यक डेलीगेटों की संख्या हासिल कर ली है। बता दें कि ट्रंप ने बुधवार को ही बिना किसी बड़े विरोध का सामना किए वॉशिंगटन राज्य का प्राइमरी चुनाव जीत लिया था। इसके बाद वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन हासिल करने से महज एक कदम दूर थे।
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव नवंबर में होगा जिसमें ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन से होने की संभावना है। वॉशिंगटन राज्य में ट्रंप को 76.2 प्रतिशत मत मिले थे और इसके साथ ही राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपनी पार्टी की ओर से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए उन्हें सिर्फ 10 से कम प्रतिनिधि यानी डेलीगेट्स चाहिए थे।