अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मुक़ाबला रोचक होता जा रहा है। पहले जहां डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और भारतीय मूल की कमला हैरिस को मतदाताओं का ज्यादा समर्थन मिल रहा था। पर,हाल ही में हुए एक सर्वे में सामने आया कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन कैंडीडेट डोनाल्ड ट्रंप दोनों को बराबर संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं।
एनबीसी न्यूज के एक लेटेस्ट सर्वे के अनुसार, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की बढ़त अब पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बराबर हो गई है ।
एनबीसी न्यूज के ताजा सर्वेक्षण में दोनों नेताओं को रजिस्टर्ड मतदाताओं से 48-48% समर्थन मिला है। सर्वे से पता चलता है कि पिछले महीने हैरिस के साथ हुई तीखी बहस के बाद रिपब्लिकन फिर से ट्रंप का समर्थन करने लगे हैं।
ट्रंप से आगे चल रहीं थीं कमला हैरिस
अमेरिका में चुनाव के दिन से तीन हफ़्ते पहले जारी किए गए इस सर्वे से पता चलता है कि एक महीने के भीतर कमला हैरिस की लोकप्रियता में गिरावट आई है। उन्होंने सितंबर में जो बढ़त हासिल की थी उसमें से 5% की बढ़त खो दी है। पिछले महीने हैरिस को सर्वे में भाग लेने वाले 49% मतदाताओं का समर्थन प्राप्त था जबकि ट्रंप का समर्थन 44% लोग कर रहे थे।
डेमोक्रेटिक पोलस्टर जेफ होरविट, जिन्होंने रिपब्लिकन पोलस्टर बिल मैकइंटर्फ के साथ मिलकर यह सर्वे किया था, उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे गर्मी का मौसम खत्म हो रहा है, कमला हैरिस के लिए मोमेंटम बंद हो गया है अब यह रेस बराबरी पर है।”
इतने लोग कर रहे हैरिस का समर्थन
सर्वे के अनुसार, हैरिस ने अश्वेत मतदाताओं (84%-11%), 18 से 34 वर्ष के युवा मतदाताओं (57%-37%), और कॉलेज डिग्री वाले श्वेत मतदाताओं (55%-41%) के बीच ट्रंप पर अपनी बड़ी बढ़त बनाए रखी है। इस बीच, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ग्रामीण मतदाताओं (75%-23%), श्वेत मतदाताओं (56%-42%) और बिना कॉलेज डिग्री वाले श्वेत मतदाताओं (65%-33%) में आगे चल रहे हैं।
इतने लोग कर रहे थे ट्रंप का समर्थन
इससे पहले ‘एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च’ के पिछले महीने किए गए एक सर्वे के अनुसार, जब कमला हैरिस जुलाई 2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में शामिल हुई थीं तब के मुकाबले उन्हें मतदाताओं का ज्यादा समर्थन मिलता दिख रहा था।
उस सर्वे के अनुसार, लगभग 49% मतदाता हैरिस के बारे में कुछ हद तक या बहुत सकारात्मक दृष्टिकोण रखते थे जबकि 44 प्रतिशत मतदाता ऐसे थे जो उनके बारे में कुछ हद तक या बहुत नकारात्मक दृष्टिकोण रख रहे थे। वहीं, लगभग 10 में से 6 मतदाता ट्रंप के खिलाफ विचार रखते थे जबकि 10 में से लगभग 4 मतदाता उनके समर्थन में विचार रखते थे।