अमेरिकी राष्‍ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रिपब्लिकन नेता डोनाल्‍ड ट्रंप के एक समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर मुस्लिमों पर हमले के लिए घर में बनाने का आरोप है। जिस शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम विलियम सेली है। 55 साल का यह व्‍यक्ति कैलिफोर्निया का रहने वाला है। उसके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। वह प्लम्बिंग कंपनी का मालिक है।

वियलम सेली मुस्लिम सतुदाय से नफरत करता है। वह ट्रम्प के उस बयान से सहमत है, जिसमें उन्‍होंने मुसलमानों की अमेरिका में आने से रोकने की बात कही थी। मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए वह घर में बम बना रहा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस को 17 दिसंबर को इस बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्‍होंने विलियम के घर की तलाशी ली।

विलियम सेली ने फेसबुक पोस्ट में ट्रम्प के मुसलमानों पर दिए बयान का समर्थन किया था। उसने लिखा था, ‘मैं इस लीडर को आखिरी दिन तक फॉलो करूंगा।’ उसने सीरियाई शरणार्थियों को अमेरिका में रहने देने के फैसले को भी गलत बताया है।

ट्रम्प ने इस महीने की शुरुआत में कहा था, ‘अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री पर बैन तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक देश को यह पता न चल जाए कि आखिर वे अमेरिका के बारे में कैसा सोच रहे हैं।’ इससे पहले ट्रम्प अमेरिका में मस्जिदों को बंद करने और मुसलमानों पर कड़ी निगरानी रखने का सुझाव भी दे चुके हैं। उनका मानना है कि मुस्लिम अमेरिका से नफरत करते हैं।