अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूर्व एक बड़े सर्वेक्षण के अनुसार रियल एस्टेट दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन क्रमश: रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दौड़ में अपनी-अपनी पार्टी के मतदाताओं के पसंदीदा दावेदार बने हुए हैं।
सीएनएन: ओआरजी के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदार ट्रंप (46 प्रतिशत) सीनेटर टेड क्रूज (26 प्रतिशत) के मुकाबले 20 प्रतिशत अंक से बड़े अंतर से आगे हैं जबकि ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच 20 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
सर्वेक्षण के अनुसार यदि ट्रंप को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाता है तो पार्टी में उनकी उम्मीदवारी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह होगा। 40 प्रतिशत रिपब्लिकन और जीओपी की ओर झुकाव रखने वाले निर्दलियों का कहना है कि वे उम्मीदवार के तौर पर ट्रंप को देखकर उत्साहित होंगे। 47 प्रतिशत रिपब्लिकन का कहना है कि वे ट्रंप को पार्टी उम्मीदवार बनते देखना चाहते हैं। इसके बाद इस मामले में क्रूज 31 प्रतिशत समर्थन के साथ दूसरे और कैसिच 17 प्रतिशत समर्थन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की दौड़ में हिलेरी बर्नी सैंडर्स के मुकाबले बढ़त बनाए हुए हैं। 51 प्रतिशत मतदाताओं का कहना है कि वे हिलेरी को अपनी उम्मीदवार बनते देखना चाहते हैं जबकि 44 प्रतिशत मतदाता नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में सैंडर्स को डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करते देखना चाहते हैं।