President Biden Pardons His son Hunter Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने राष्ट्रपति का पद छोड़ने वाले है। इससे पहले उन्होंने अपने बेटे को अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में माफी दे दी है। उन्होंन अपने वादे से यूटर्न ले लिया है, जिसमें उन्होंने बार-बार कहा था कि वह अपने बेटे को माफ करने के लिए अपने राष्ट्रपति पद का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इतना ही नहीं यह माफी हंटर को क्राइम के लिए सजा होने से बचाती है। कोर्ट की सुनवाई रद्द हो जाएगी। यह माफी उस अवधि को भी कवर करती है जब हंटर बाइडेन यूक्रेनी गैस कंपनी बरिस्मा के बोर्ड में काम करते थे, एक ऐसा पद जो विदेशी व्यापार सौदों पर जांच का विषय था।

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘आज मैंने अपने बेटे हंटर के लिए माफी पर साइन किए हैं। जिस दिन से मैंने दफ्तर संभाला है, तब से ही कहा है कि मैं न्याय विभाग के फैसले लेने के काम में दखल नहीं दूंगा और मैंने अपने वादे को सही तरीके से निभाया भी है।’ इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मेरे बेटे को टारगेट करके उसके खिलाफ गलत तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा था।

पढ़ें देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें

अमेरिकी समझेंगे कि एक पिता ने ऐसा फैसला क्यों लिया- जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘उसके मामलों में आरोप तभी लगे जब कांग्रेस में मेरे कई राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें मुझ पर हमला करने और मेरे चुनाव का विरोध करने के लिए उकसाया।’ उन्होंने कहा, ‘मैं न्याय प्रणाली में विश्वास करता हूं, लेकिन जैसा कि मैंने इससे जूझा है, मेरा यह भी मानना ​​है कि कच्ची राजनीति ने इस प्रक्रिया को संक्रमित कर दिया है और इससे न्याय का हनन हुआ है।’ जो बाइडेन ने कहा कि जो भी समझदार व्यक्ति हंटर के मामले को फॉलो कर रहा होगा तो वह समझ जाएगा कि उसको जानबूझकर टारगेट किया गया। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि अमेरिकी लोग इस बात को समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने यह फैसला क्यों लिया।

ट्रंप की 100% टैरिफ लगाने वाली धमकी से भारत नहीं अमेरिका को ही होगा नुकसान

हंटर बाइडेन पर क्या हैं आरोप?

अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर आरोप की बात करें तो उन पर टैक्स चोरी से लेकर अवैध तरीके से हथियार रखने और सरकारी पैसों का गलत इस्तेमाल करने व झूठी गवाही देने का आरोप है। इससे पहले डेलावेयर की कोर्ट में हंटर ने टैक्स चोरी करने और गैरकानूनी तरीके से बंदूक रखने की बात मान ली थी। उन पर आरोप है कि जानबूझकर टैक्स पे नहीं किया गया था। वह 2017 और 2018 में 15 लाख डॉलर से ज्यादा का टैक्स रिटर्न वक्त पर दाखिल नहीं कर पाए थे।

पहले भी राष्ट्रपतियों ने अपने परिवार के सदस्यों की दी माफी

यह पहली बार नहीं है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने परिवार के किसी सदस्य को माफी दी हो। बिल क्लिंटन ने 2001 में अपने छोटे सौतेले भाई रोजर क्लिंटन को 1985 के कोकीन से संबंधित क्राइम के लिए माफ कर दिया था। 2020 में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका के ससुर चार्ल्स कुशनर को माफ कर दिया। राष्ट्रपति-चुनाव ट्रंप ने हाल ही में कुशनर को अपने नए मंत्रिमंडल में फ्रांस के राजदूत के रूप में घोषित किया है। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर…