Donald Trump Vladimir Putin Phone Call: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध को आगे ना बढ़ाने की सलाह दी है। इतना ही नहीं डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को यूरोप में अमेरिका की बड़ी सैन्य उपस्थिति की भी याद दिलाई।
कॉल से परिचित एक शख्स ने बताया कि ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट से रूसी नेता से बात की। दोनों महाशक्तियों के नेता ने यूरोपीय महाद्वीप में शांति के लक्ष्यों पर भी बात की। इसी बीच, ट्रंप के कम्युनिकेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने पीटीआई को बताया कि वे ट्रंप और दूसरे विश्व नेताओं के बीच निजी बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
यूक्रेनी राष्ट्रपति से भी ट्रंप ने बातचीत की
इससे पहले बुधवार को ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी बात की। इस कॉल में ट्रंप के जाने-माने अरबपति समर्थक एलन मस्क भी शामिल हुए। जेलेंस्की ने बातचीत को शानदार बताया और इस बात पर जोर दिया कि वह और ट्रंप अच्छे संबंध बनाए रखने और पूरी तरह से सहयोग करने पर राजी हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध को तेजी से खत्म करने का वादा भी किया।
e
क्रेमलिन की प्रतिक्रिया
अब क्रेमलिन की प्रतिक्रिया की बात करें तो पुतिन ट्रंप के साथ यूक्रेन पर चर्चा करने के लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि रूस अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार है या बदलने को तैयार है। रूस यह चाहता है कि यूक्रेन नाटो में शामिल होने की अपनी प्लानिंग को पूरी तरह से छोड़ दे और वर्तमान में रूस के कब्जे वाले चार क्षेत्रों को आत्मसमर्पण कर दे।
रूस-यूक्रेन युद्ध वैश्विक राजनीतिक में अहम मुद्दा
बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध करीब ढाई साल से ज्यादा टाइम से चल रहा है। यह विश्व की राजनीति में बेहद ही अहम मुद्दा बना हुआ है। अपने राष्ट्रपति अभियान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह यूक्रेन में युद्ध को तत्काल खत्म कर देंगे। हालांकि उन्होंने इस बारे में जानकरी नहीं दी थि कि वह ऐसा कैसे करना चाहते हैं।