US Tariffs on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा लगाए गए टैरिफ लागू हो गए हैं। ये टैरिफ 90 से ज्यादा देशों पर लगाए गए हैं। ट्रंप ने Truth Social पर लिखा- “आधी रात हो गई! अरबों डॉलर के टैरिफ अब अमेरिका में आ रहे हैं।” अमेरिका द्वारा भारत के उत्पादों पर लगाया गया 25% टैरिफ भी 7 अगस्त से लागू हो गया है।

25% जो एडिशनल टैरिफ है वह 27 अगस्त से लागू होगा। डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ महीनो में टैरिफ को लेकर दुनिया भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। विशेषकर भारत के मामले में, जहां उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर संबंध माने जाते हैं वहां उन्होंने 50% टैरिफ लगा दिया है।

अमेरिका ने इसके पीछे वजह भारत के द्वारा रूस से तेल खरीदने को बताया है जबकि खुद अमेरिका रूस से कई तरह के उत्पाद खरीदता है लेकिन ट्रंप को यह बिलकुल नजर नहीं आता।

‘अभी सिर्फ 8 घंटे हुए हैं…’; क्या भारत के खिलाफ और सख्त रुख अपनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?

सेमीकंडक्टर्स पर भी टेढ़ी नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी घोषणा की है कि अमेरिका में आयातित सेमीकंडक्टरों पर लगभग 100% का टैरिफ लगाया जाएगा लेकिन यह टैरिफ उन कंपनियों पर लागू नहीं होगा जो पहले से ही अमेरिका में सेमीकंडक्टर बना रही हैं या उन्होंने ऐसा करने की बात कही है।

आइए, देखते हैं कि अमेरिका के द्वारा लागू की गई नई दरों के बाद किस देश पर कितना टैरिफ लगेगा?

देशटैरिफ (%)
अफ़ग़ानिस्तान15%
अलजीरिया30%
अंगोला15%
बांग्लादेश20%
बोलीविया15%
बोस्निया और हर्जेगोविना30%
बोत्सवाना15%
ब्राज़ील10%
ब्रुनेई25%
कंबोडिया19%
कैमरून15%
Chad15%
कोस्टा रिका15%
कोटे डी आइवर15%
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य15%
इक्वेडोर15%
यूरोपीय संघ0%–15%
इक्वेटोरियल गिनी15%
फ़ॉकलैंड द्वीप समूह10%
फिजी15%
घाना15%
गुयाना15%
आइसलैंड15%
भारत25%
इंडोनेशिया19%
इराक35%
इज़राइल15%
जापान15%
जॉर्डन15%
कजाखस्तान25%
लाओस40%
लिसोटो15%
लीबिया30%
लिकटेंस्टाइन15%
मेडागास्कर15%
मलावी15%
मलेशिया19%
मॉरीशस15%
मोलदोवा25%
मोज़ाम्बिक15%
म्यांमार (बर्मा)40%
नामीबिया15%
नाउरू15%
न्यूज़ीलैंड15%
निकारागुआ18%
नाइजीरिया15%
उत्तर मैसेडोनिया15%
नॉर्वे15%
पाकिस्तान19%
पापुआ न्यू गिनी15%
फिलीपींस19%
सर्बिया35%
दक्षिण अफ्रीका30%
दक्षिण कोरिया15%
श्रीलंका20%
स्विट्ज़रलैंड39%
सीरिया41%
ताइवान20%
थाईलैंड19%
त्रिनिदाद और टोबैगो15%
ट्यूनीशिया25%
टर्की15%
युगांडा15%
यूनाइटेड किंगडम10%
वानुअतु15%
वेनेज़ुएला15%
वियतनाम20%
जाम्बिया15%
ज़िम्बाब्वे15%

ट्रेड डील को लेकर अटकी बातचीत

बताना होगा कि ट्रंप बढ़े हुए टैरिफ को लेकर ऐलान ऐसे वक्त में कर रहे हैं, जब दोनों देशों के बीच ट्रेड डील को लेकर लगातार बातचीत चल रही है लेकिन ट्रंप चाहते हैं कि भारत ट्रेड डील उनकी शर्तों पर करे। ट्रंप चाहते हैं कि भारत अपने कृषि और डेयरी बाजार को अमेरिका के लिए खोल दे और इसमें उसकी मनमानी चले लेकिन भारत इसके लिए बिलकुल भी तैयार नहीं है। ऐसे में सवाल यह है कि ट्रेड डील सिरे चढ़ पाएगी या नहीं?

टॉप 5 देशों पर कितना है शुल्क?