अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्धविराम यानी सीजफायर पर सहमत हो गया है और उन्हें उम्मीद है कि रूस भी इस पर सहमत होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमें उम्मीद आने वाले दिनों में 3 साल से चल रहे युद्ध पर विराम लगाया जा सकेगा और मैं इसी हफ्ते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करूंगा। बता दें कि सऊदी अरब के जेद्दा में हुई अमेरिका-यूक्रेन वार्ता के बाद समझौता हुआ और यूक्रेन ने रूस के साथ 30 दिन के युद्ध विराम पर सहमति जताई है।

डोनाल्ड ट्रंप का बयान

राॅयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यूक्रेन सीजफायर पर अभी कुछ समय पहले ही सहमति बनी है। अब हमें रूस जाना है, और उम्मीद है कि राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन भी इस पर सहमत होंगे। शहरों में लोग मारे जा रहे हैं, क्योंकि शहरों में विस्फोट हो रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह युद्ध समाप्त हो जाए। यह पूर्ण सीजफायर है। यूक्रेन इस पर सहमत हो गया है और उम्मीद है कि रूस भी सहमत होगा। सीजफायर बहुत महत्वपूर्ण है। अगर हम रूस से ऐसा करवा पाते हैं, तो यह बहुत अच्छा होगा।”

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, “हम क्रेमलिन (रूस) को स्पष्ट संदेश देंगे कि यूक्रेन वार्ता के लिए तैयार है। अब यह उन पर निर्भर करता है कि वे हां कहते हैं या नहीं।”

‘ट्रंप के टैरिफ का जवाब देंगे…’, कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने अमेरिका को दी चुनौती

जेद्दा में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मार्को रुबियो और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने किया। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक, विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा और रक्षा मंत्री रुस्तम उमारोव के नेतृत्व में कीव से आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यूक्रेन ने कहा कि वह रूस के साथ 30 दिन के युद्ध विराम के ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव का समर्थन करेगा।

व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई थी बहस

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच कहासुनी हुई थी। जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर थे और व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी बहस वैश्विक चर्चा का विषय बन गई। असल में राष्ट्रपति ट्रंप चाहते थे कि हर कीमत पर यूक्रेन अब समझौते के लिए तैयार हो जाए, इसी वजह से जेलेंस्की को बुलाया गया था। लेकिन ट्रंप के साथ जेलेंस्की किसी भी तरह के समझौते को तैयार नहीं दिखे। हालांकि अब स्तिथि बदल गई।