अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वह ईरान या उत्तर कोरिया को लेकर नहीं बल्कि अपनी पूर्व महिला सहयोगी को चूमने को लेकर खबरों में आ गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप एक वीडियो में अपने कैंपने से जुड़ी एक महिला सहकर्मी को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस महिला का नाम अल्वा जॉनसन है।
यह महिला अलबामा की रहने वाली है। महिला ट्रंप के राष्ट्रपति बनने को लेकर चलाए जा रहे प्रचार अभियान टीम का हिस्सा थी। महिला ने फरवरी में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रंप ने उसे जबरदस्ती चूमा था। उसने यह भी आरोप लगाया था कि काम के दौरान उसे पुरुष सहयोगियों की तुलना में कम वेतन दिया गया।
हालांकि, वाइट हाउस की तरफ से इन सभी आरोपों से इनकार किया गया है। अब खबर है कि ट्रंप की लीगल टीम ने खुद एक वीडियो डालकर महिला के आरोपों की सच्चाई को सामने रखने का प्रयास किया है। इस लीगल टीम का कहना है कि राष्ट्रपति ने अल्वा जॉनसन को चूमा जरूर था लेकिन यह जबरदस्ती नहीं था।
Remember Alva Johnson who claimed she was “forcibly kissed” by @realDonaldTrump?
Well the video just surfaced, and…
She LIED ⬇️ pic.twitter.com/UMcfs8xrjv
— Students For Trump (@TrumpStudents) July 11, 2019
ट्रंप के अटॉर्नी चार्ल्स हार्डर ने ट्वीटर पर एक शॉर्ट वीडियो क्लिप अपलोड कर उस घटना की जानकारी दी है। वीडियो में जॉनसन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘मैंने आपके लिए आठ महीने से अपने परिवार से दूर हूं।’ इसके बाद ट्रंप अपने कैंपेन से जुड़ी इस महिला सहकर्मी को चूमते दिखाई देते हैं। अल्वा फिर अपनी बात को दोहराती है, ‘आपके लिए आठ महीने।’ वह कहती है, ‘हम आपको वाइट हाउस में देखना चाहते हैं, मैं आपसे फरवरी में मिलूंगी।’
बुधवार को अदालत में दायर अपने जवाब में हार्डर ने दलील दी कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रंप जिस तरह अल्वा जॉनसन को किस कर रहे हैं वह उनके आरोपों से मेल नहीं खाता है। हार्डर ने ट्वीट में लिखा है कि वीडियो से यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि जॉनसन के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। वही, जॉनसन के वकील ने कहा है कि उन्हें अभी तक घटना का ऑरिजनल बिना काटछांट वाला वीडियो नहीं मिला है। इस पहले ट्रंप के वकील ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था।