US Traiff on Pharma: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा छेड़े गए टैरिफ वॉर से पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट का बुरा हाल है। चीन ने जब अमेरिका के टैरिफ का बदला लेने के लिए अपने यहां इसकी दरें बढ़ाई तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन टैरिफ की दरों को 104 प्रतिशत तक बढ़ा दिया। अब डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में फार्मा प्रोडक्ट्स के आयात पर भी हैवी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है जो कि कई देशों के लिए खतरनाक हो सकता है।

दरअसल, नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह कदम दवा निर्माताओं को अपना परिचालन अमेरिकी धरती पर वापस लाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया है, वरना उन्हें भारी भरकम टैरिफ चुकाना होगा।

अमेरिका-चीन के बीच बढ़ेगा ट्रेड वार! ट्रंप ने ड्रैगन पर लगाया 104 फीसदी टैरिफ

भारत पर क्या होगा असर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर फार्मा कंपनियों पर टैरिफ लगाते हैं तो इसके भारत पर क्या साइड इफेक्ट्स होंगे, यह जानना भी जरूरी है। भारत अमेरिका में दवाओं का एक बड़ा सप्लायर देश है।

2024 में, भारत के कुल फार्मास्युटिकल निर्यात का मूल्य 12.72 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा था। इनमें 8.7 बिलियन डॉलर की सप्लाई अमेरिका गई थी, जबकि वहां से केवल 800 मिलियन डॉलर के फार्मा प्रोडक्ट्स भारत आते हैं।

अमेरिका पहुंचे नेतन्याहू को ट्रंप ने दिए दो बड़े झटके, जानिए ऐसा क्या कहा जो छा गई मायूसी

भारत कितना लगाता है टैरिफ?

भारत की बात करें तो भारत अमेरिका से आने वाली दवाओं पर करीब 10.91 प्रतिशत का टैरिफ लगाता है, जबकि भारतीय कंपनियों पर अमेरिका कोई टैरिफ लगाता ही नहीं है।

इससे पहले जब 2 अप्रैल को टैरिफ का ऐलान हुआ था, तो ट्रंप ने फार्मा सेक्टर को दूर रखा था, और इस पर कोई एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया ही नहीं था लेकिन अब इसे ट्रंप बढ़ाने की बात कह रहे हैं, और माना यह जा रहा है कि ट्रंप आज इसको लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

बता दें कि पहले ट्रंप के द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण दुनिया भर में हलचल मची हुई है. ट्रंप प्रशासन के द्वारा 2 अप्रैल 2025 को 60 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया, जिसमें भारत पर भी 26 प्रतिशत के डिस्काउंटेड टैरिफ की घोषणा की गई थी। ट्रंप ने 2 अप्रैल को भले ही फार्मा टैरिफ नहीं लगाया, लेकिन उन्होंने बाद में यह जरूर कहा था कि वह जल्द ही इसे शुरू करेंगे। इसे ऐसे स्तर पर शुरू किया जाएगा, जो पहले आपने नहीं देखा होगा।