Donald Trump New Year Resolution: नए साल की पूर्व संध्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने नए साल का संकल्प साफ शब्दों में बताया। उन्होंने कहा कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य – धरती पर शांति है। फ्लोरिडा में स्थित अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट (Mar-a-Lago resort) में आयोजित नए साल के जश्न के दौरान ट्रंप ने यह बात कही और इसी संदेश के साथ नए साल की शुरुआत की।
बुधवार रात जब उनसे पूछा गया कि नए साल का उनका संकल्प क्या है, तो ट्रंप ने बिना घुमाए-फिराए जवाब दिया – “शांति। धरती पर शांति। धरती पर शांति।” हालांकि इस दौरान उन्होंने वेनेजुएला पर कथित हमले में सीआईए की भूमिका या यूक्रेन में अमेरिकी सेना भेजने जैसे सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
नए साल के इस जश्न के लिए ट्रंप और फर्स्ट लेडी ने देश और दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों को मार-ए-लागो आमंत्रित किया था। व्हाइट हाउस की पूल रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे कार्यक्रम में उत्सव का माहौल था। प्रवेश द्वार पर काले कालीन पर सुनहरे अक्षरों में लिखा था – “हैप्पी न्यू ईयर मार-ए-लागो”। पास ही मंच पर खड़े संगीतकार “गॉड ब्लेस अमेरिका” और “द स्टार स्पैंगल्ड बैनर” बजा रहे थे।
Travel Ban: इन दो देशों ने अमेरिका के नागरिकों पर लगाया बैन, नहीं मिलेगी एंट्री
बॉलरूम के अंदर सफेद फूलों से सजी भव्य सजावट थी और एक बैंड “आई हैव हैड द टाइम ऑफ माई लाइफ” की धुन बजा रहा था। यहीं से ट्रंप ने देश की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि अमेरिका इस समय बहुत अच्छा कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में रिकॉर्ड स्तर पर निवेश आ रहा है और पूरे अमेरिका में नए कारखाने बन रहे हैं।
ट्रंप ने आर्थिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि देश की विकास दर उम्मीद से ज्यादा रही है। उनके मुताबिक जहां 1.9 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान था, वहीं आंकड़े 4.3 और 4.4 प्रतिशत तक पहुंचे। उन्होंने टैरिफ से होने वाली कमाई का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका ने इससे सैकड़ों मिलियन डॉलर कमाए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सेना के लिए 1.776 ट्रिलियन डॉलर का बजट दिया गया है।
अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक बार फिर मजबूत होकर खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जो बदलाव हो रहे हैं, वे उनकी उम्मीद से भी तेज हैं। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगा था कि यह इतनी जल्दी होगा।”
‘हम उन्हें बुरी तरह कुचल देंगे’, ईरान के परमाणु क्षमताओं को फिर से विकसित करने पर ट्रंप की धमकी
इस दौरान ट्रंप ने कांग्रेसी टॉम एमर की तारीफ की और कार्यक्रम में मौजूद नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी से अपने देश को मजबूत बनाने की कोशिशें जारी रखने की अपील की। ट्रंप ने कथित बड़े वित्तीय घोटालों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अरबों डॉलर की गड़बड़ी की जांच कर रहे हैं और यह पैसा वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 18 बिलियन डॉलर की चोरी सामने आ चुकी है और जांच अभी जारी है।
शाम का सबसे आकर्षक हिस्सा एक लाइव पेंटिंग परफॉर्मेंस रहा। ट्रंप ने कलाकार वैनेसा होराबुएना को मंच पर बुलाया। एक बैंड के ईसाई भक्ति गीतों के बीच कलाकार ने नाचते हुए पेंटिंग बनाई, जो अंत में यीशु मसीह का चित्र निकली। इसके बाद ट्रंप ने इस पेंटिंग की नीलामी करवाई। उन्होंने बताया कि इससे मिलने वाली रकम सेंट जूड्स और शेरिफ विभाग को दी जाएगी। नीलामी की शुरुआत 1 लाख डॉलर से हुई और अंत में यह पेंटिंग 2.75 मिलियन डॉलर में बिकी।
कार्यक्रम में सर्जियो गोर, भारत में अमेरिकी राजदूत, कारोबारी फिल रफिन, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, रूडी गिउलिआनी, होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम सहित कई नामचीन लोग मौजूद थे। इसके अलावा एरिक और लारा ट्रंप, अमीराती अरबपति हुसैन सजवानी और व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्काविनो भी समारोह में शामिल हुए। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी कथित तौर पर वहां मौजूद थे।
अपने भाषण के अंत में ट्रंप ने दोहराया कि देश में हुए बड़े घोटालों की रकम वापस लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह नए साल की एक नई शुरुआत है, जिसे उन्होंने “ग्रीन न्यू ईयर” का नाम दिया – और इस पूरी शुरुआत का सबसे बड़ा संकल्प है धरती पर शांति।
