इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच चल रहे व्यापार तनाव के बीच अमेरिका के दौरे पर हैं। ओवल ऑफिस में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने अपनी जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ की और रोम में उनके निमंत्रण को भी मान लिया। ट्रंप ने तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। मुझे लगता है कि वह इटली में शानदार काम कर रही हैं। वह दुनिया की असली नेताओं में से एक हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति की तारीफ पर प्रधानमंत्री मेलोनी ने कहा, ‘मैं यहां एक डील करने आई हूं। अगर मुझे नहीं लगता कि यह एक विश्वसनीय भागीदार है, तो मैं यहां नहीं होती।’ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा, “मैं जेलेंस्की को जिम्मेदार नहीं मानता, लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं कि युद्ध शुरू हुआ।’ उन्होंने आगे कहा कि मैं उन्हें दोष नहीं दे रहा हूं, लेकिन मैं यह कह रहा हूं कि मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्होंने सबसे बढ़िया काम किया है, ठीक है? मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं।’

Indian Army के पास हर अवसर के लिए होती है 14 अलग-अलग वर्दी

कारोबारी डील जल्दबाजी में नहीं करना चाहते- ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह कोई भी कारोबारी डील बहुत जल्दी में नहीं करना चाहते हैं। टैरिफ से अमेरिका को बहुत फायदा हो रहा है। हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने यूरोपीय संघ के साथ समझौते के संकेत भी दिए। मेलोनी ने बताया कि इटली की कंपनियां अमेरिका में इंवेस्ट करेंगी। इतना ही नहीं इटली अमेरिका से एनर्जी का इंपोर्ट बनाएगा।

ट्रंप कार्यकाल में व्हाइट हाउस में दिखेगा सेंसरशिप का नया दौर

यूरोप के साथ समझौता करने में कम समस्या होगी – ट्रंप

ट्रंप ने चीन के साथ बहुत व्यापार समझौते पर पहुंचने की भी बात की, जबकि अमेरिका ने बीजिंग की जवाबी कार्रवाई के जवाब में चीनी इंपोर्ट पर 245 फीसदी तक का भारी शुल्क लगा दिया। द हिल की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने कहा, ‘हम एक समझौता करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम चीन के साथ एक बहुत अच्छा समझौता करने जा रहे हैं।’ उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका मानना ​​है कि अमेरिका को यूरोप या किसी अन्य देश के साथ समझौता करने में बहुत कम समस्या होगी। ट्रंप ने यह भी कहा कि हर कोई समझौता करना चाहता है। अमेरिका अब चीन से वसूलेगा 245% टैरिफ