US President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको पर 25% और चीन पर एक्स्ट्रा 10% टैरिफ लगा दिया। इसे लेकर उन्होंने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। इस दौरान जब ट्रम्प से पूछा गया कि क्या ये देश टैरिफ में देरी के लिए कुछ कर सकते हैं। उन्होंने जवाब दिया कि नहीं, वे अब कुछ नहीं कर सकते।
ट्रम्प ने कहा कि हमारी धमकियां सिर्फ सौदेबाजी के लिए नहीं हैं। इन तीनों देशों के साथ हमारा बड़ा व्यापारिक घाटा है। हम आगे यह भी देखेंगे कि इसमें बढ़ोतरी करना है या नहीं, लेकिन अमेरिका में बहुत सारा पैसा आएगा।
इससे पहले शुक्रवार को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प शनिवार से कनाडा और मेक्सिको से इंपोर्ट पर 25% और चीनी सामान पर 10% टैरिफ लगाएंगे, क्योंकि इन देशों से हमारे देश में अवैध फेंटेनाइल ड्रग पहुंच रहा है, जिससे लाखों अमेरिकी मारे गए हैं।
फेंटेनाइल ड्रग क्या है?
फेंटेनाइल एक पावरफुल सिंथेटिक ओपिओइड यानी ड्रग है। इसका ओवरडोज दिमाग में ऑक्सीजन की सप्लाई को कम कर देता है। इससे इंसान कोमा में जा सकता है, या उसकी मौत भी हो सकती है। यूरोप के एल्युमीनियम और कॉपर पर टैरिफ लग सकता है ट्रम्प यूरोप से आने वाले एल्युमीनियम, कॉपर, मेडिसिन और सेमीकंडक्टर पर भी टैरिफ लगाने का विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम स्टील, एल्युमीनियम और कॉपर पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं। कॉपर पर टैरिफ लगाने में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि टैरिफ लगाने से बाजार पर क्या असर पड़ेगा।
हम भी एक्शन लेंगे- जस्टिन ट्रूडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा था कि हम नहीं चाहते हैं कि ऐसा कुछ हो, लेकिन अगर वो आगे बढ़ते हैं तो हम भी कार्रवाई करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा जवाबी कार्रवाई के तौर पर ट्रम्प के होम स्टेट फ्लोरिडा के ऑरेंज जूस पर टैरिफ लगा सकता है।
बजट में मिडिल क्लास की बम-बम, 12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री कैसे? चेक करें न्यू व ओल्ड टैक्स स्लैब
वहीं, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि वो हालात का जायजा लेकर ही आगे कोई कदम उठाएंगे। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी है कि मेक्सिको भी जवाबी कार्रवाई कर सकता है। शिनबाम ने कहा कि हम हमेशा अपने लोगों के सम्मान के लिए बिना किसी दबाव के बात करने को हैं। चीन ने कहा कि हम ट्रम्प का फैसले का विरोध करते हैं। इस टैरिफ वॉर में कोई विजेता नहीं होगा। इससे न तो दोनों देशों का और न ही दुनिया का फायदा होगा।
गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि मैं कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाऊंगा, क्योंकि इन देशों के साथ हमारा घाटा बहुत ज्यादा है। हालांकि ट्रम्प ने कहा था कि वो मेक्सिको और कनाडा को ऑयल इंपोर्ट में छूट देने के बारे में सोच सकते हैं।
एनर्जी इन्फॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका ने कनाडा से हर दिन लगभग 46 लाख बैरल ऑयल और मेक्सिको से 5.63 बैरल ऑयल इंपोर्ट किया। जबकि उस महीने में अमेरिका का एवरेज डेली प्रोडक्शन लगभग 1.35 करोड़ बैरल प्रतिदिन था।
यह भी पढ़ें-
सूडान के बाजार में अर्धसैनिक समूह का बड़ा हमला, 54 लोगों की मौत- 158 घायल