US India Trade Deal: अमेरिका भारत के साथ बहुत बड़ी ट्रेड डील कर सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ एक डील करने के बाद ने यह संकेत दिया है। बताना होगा कि पिछले कुछ दिनों में भारत में डोनाल्ड ट्रंप के बयान विवादित मुद्दा रहे हैं। ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के संघर्ष के बाद हुए सीजफायर का क्रेडिट लेने की कोशिश की है। 

ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका ने व्यापार रोकने की धमकी दी थी और इस वजह से भारत और पाकिस्तान जंग से पीछे हट गए। ट्रंप के मुताबिक उन्होंने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से लड़ेंगे तो अमेरिका किसी भी तरह की ट्रेड डील नहीं करेगा। 

‘अमेरिका ने न्यूक्लियर वॉर रुकवाया…’, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ट्रंप ने फिर लिया क्रेडिट

बहरहाल, ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘हमने चीन के साथ ट्रेड डील पर दस्तखत किए हैं…हम हर किसी के साथ ट्रेड डील नहीं करने जा रहे हैं लेकिन हम कुछ बड़ी डील करेंगे, हम एक डील करने जा रहे हैं, शायद भारत के साथ, बहुत बड़ी।’

ट्रंप ने कहा, ‘हम भारत के लिए दरवाजे खोलने जा रहे हैं…चीन के साथ हमने शुरुआत की है।” ट्रंप ने साफ किया कि अमेरिका हर देश के साथ डील नहीं करेगा।

पीयूष गोयल ने भी दिया था बयान

ANI के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी फोरम में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच एक ट्रेड डील को जल्द ही अंतिम रूप दिया जा सकता है। लुटनिक ने कहा था, “मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और आपको निकट भविष्य में अमेरिका और भारत के बीच डील की उम्मीद करनी चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जो वाकई दोनों देशों के लिए अच्छी है।”

10 जून को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका निष्पक्ष और न्यायसंगत ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों की इकनॉमी को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें- सीजफायर के बाद अब ट्रंप, नेतन्याहू और अयातुल्ला खामेनेई का क्या होगा अगला कदम?