Donald Trump vs Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच खुलकर जुबानी जंग हो रही है। बात यहां तक पहुंच गई कि ट्रंप ने एलन मस्क को अमेरिका से डिपोर्ट करने तक की धमकी दे दी। अब इस पर मस्क का रिएक्शन भी सामने आ गया है। मस्क ने ट्रंप के द्वारा उन्हें डिपोर्ट किए जाने वाले एक वीडियो पर मजेदार रिएक्शन दिया है।

मस्क ने कहा है, ‘इस मामले का आगे बढ़ना काफी मजेदार है, बहुत बहुत मजेदार लेकिन मैं अभी इससे दूर रहूंगा।’

दोनों के बीच रिश्ते इस कदर खराब हो गए हैं कि ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि एलन मस्क को अपनी दुकान बंद करके अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस अरबपति कारोबारी को इतिहास में अमेरिका के इतिहास में किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिली है।

ट्रंप प्रशासन ने सीनेट से पास कराया ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’

ट्रंप ने चेतावनी दी कि टैक्स में मिलने वाली छूट के बिना मस्क की कंपनियां पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी। ट्रंप ने कहा कि अगर यह सब्सिडी रुक गई तो फिर रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रॉनिक कार नहीं बन सकेंगी।

DOGE चीफ के पद से दिया था इस्तीफा

पिछले साल फिर से अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने मस्क को Department of Government Efficiency (DOGE) का प्रमुख नियुक्त किया गया था लेकिन पिछले कुछ महीनों में दोनों के रिश्ते खराब होने शुरू हुए और इसके बाद एलन मस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

‘धंधा बंद करके छोड़ना पड़ेगा अमेरिका’, दुनिया के सबसे अमीर शख्स को डोनाल्ड ट्रंप ने दे दी इतनी बड़ी धमकी

Tax and Spending Bill को लेकर शुरू हुई लड़ाई

बताना होगा कि इन दोनों के बीच यह जबरदस्त तकरार ट्रंप के Tax and Spending Bill बिल को लेकर शुरू हुई। ट्रंप इसे ‘One Big Beautiful Bill’ कहते रहे हैं जबकि ट्रंप जबकि इसके जबरदस्त आलोचक रहे हैं। अब यह बिल सीनेट से पास भी हो गया है। पिछले दिनों तब जबरदस्त तनाव बढ़ गया था जब टेस्ला के CEO ने कहा कि वह अमेरिका में एक तीसरा राजनीतिक दल ‘अमेरिका पार्टी’ बनाएंगे।

मस्क का कहना है कि इस बिल की वजह से अमेरिका के राष्ट्रीय कर्ज में 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो जाएगी और अमेरिका दिवालियापन की ओर जा सकता है। इसके बाद ट्रंप ने उनकी आलोचना की थी और कहा था कि एलन मस्क पहले से ही जानते थे कि मैं EV Mandate के खिलाफ हूं। ट्रंप का कहना था कि इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं लेकिन हर किसी को इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।

अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि क्या ट्रंप एलन मस्क को अमेरिका से डिपोर्ट कर देंगे? मस्क बहुत बड़े कारोबारी हैं और दुनिया भर में उनका नाम है, ऐसे में अगर ट्रंप मस्क को अमेरिका से डिपोर्ट करने का एक्शन लेते हैं तो निश्चित रूप से इसकी चर्चा न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया भर के देशों में होगी।

‘अगर ये आया तो जाएंगी लाखों नौकरियां…’, ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को मस्क ने बताया पागलपन