अमेरिका के फिलाडेल्फिया शहर में रहने वाले एक शख्स ने अपने पड़ोसी की चाकू से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी है। ऐसे काम को अंजाम उसने महज खर्राटों की वजह से परेशान होकर दिया। आरोपी की पहचान क्रिस्टोफर केसी के रूप में हुई है। उसको रॉबर्ट वालेस की 14 जनवरी को हुई हत्या का दोषी पाया गया और जेल की सजा सुनाई गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेंसिलवेनिया के अपर मोरलैंड में वह दोनों एक दूसरे के बगल में रहते थे। वॉलेस इस बात से ज्यादा परेशान था कि उसका पड़ोसी कितनी जोर-जोर से खर्राटे लेता है और वह कोई एक बार नहीं बल्कि कई बार खर्राटे लेता है। उसने अपने पड़ोसी को एक बार तो पहली मंजिल की खिड़की से धक्का दे दिया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

खर्राटों की सर्जरी का खर्च उठाने की बात भी कही

पुलिस रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा गया कि वॉलेस आखिरकार शांत हो गया और उसने कहा कि वह केसी के खर्राटों की सर्जरी का खर्च उठा लेगा। वॉलेस की मदद की पेशकश पर केसी को भरोसा नहीं हुआ था। उसने अपने घर पर पुलिस को बुलाने से पहले वॉलेस की छाती पर एक बड़े चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वॉलेस डुप्लेक्स से करीब 50 फीट दूर जमीन पर पड़ा हुआ था। अधिकारी उसे पास के अस्पताल में लेकर गया, यहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। केसी की भी जांघ पर चाकू लगा हुआ था तो उसे भी इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

11 साल की लड़की को लगातार मार रहा था चाकू, मुस्लिम गार्ड ने बचाया तो सब देखते रह गए, हर कोई कर रहा तारीफ

मारा गया शख्स लंबे टाइम से सो नहीं पाया

इसके बाद अधिकारी ने उसे हत्या और क्राइम के लिए औजार रखने का आरोप लगाया। केसी को पेंसिलवेनिया के राज्य कोर्ट की जज रीसा वेट्री के सामने पेश किया गया। उसने अपने ऊपर लगे आरोपों पर दलीलें दीं और उसने इस तरफ इशारा किया कि उसने अनजाने से वॉलेस की हत्या की थी। अधिकारी ने फिर बताया कि केसी को साढ़े आठ महीने की हिरासत के बाद में रिहा किया जा सकता है।

अधिकारी के मुताबिक, वॉलेस के परिवार ने फर्मन ने बताया कि केसी के ज्यादा खर्राटे लेने की वजह से मारा गया शख्स काफी लंबे टाइम से सो नहीं पा रहा था। उन्होंने कहा कि वॉलेस को इतनी थकान महसूस होने लग गई थी कि उसके काम करने के साथ-साथ उसकी जिंदगी पर भी काफी असर पड़ने लग गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केसी ने वॉलेस के परिवार से माफी मांगी।