हाल ही में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई विभागों के प्रमुखों के नाम का ऐलान कर दिया है। ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन में कई भारतीय मूल के लोगों को जगह मिली है। इसी दिशा में कोलकाता में जन्मे डॉ जय भट्टाचार्य को ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है ।
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता में जन्मे स्टैनफोर्ड के चिकित्सक और स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर डॉ. जय भट्टाचार्य को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ( NIH ) के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है । NIH अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (HHS) के तहत एक मेडिकल रिसर्च एजेंसी है।
इससे पहले नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस महीने की शुरुआत में रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को एचएचएस के सचिव के रूप में नॉमिनेट किया था। वहीं, एनआईएच के लिए भट्टाचार्य की प्राथमिकताओं में बदलाव पर जोर देना है। कैनेडी के साथ हाल ही में एक मीटिंग के दौरान, भट्टाचार्य ने लंबे समय से सेवारत अधिकारियों के प्रभाव को कम करते हुए इनोवेटिव रिसर्च प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था।
कौन हैं डॉ जय भट्टाचार्य?
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर जय भट्टाचार्य एक अनुभवी शिक्षाविद हैं, जिनके पास चिकित्सा और अर्थशास्त्र में दोहरी विशेषज्ञता है। वे नेशनल ब्यूरो ऑफ़ इकोनॉमिक रिसर्च में रिसर्च एसोसिएट भी हैं और स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ़ हेल्थ एंड एजिंग के डायरेक्टर के रूप में कार्य करते हैं।
डॉ जय का रिसर्च मुख्य रूप से स्वास्थ्य नीति, सरकारी कार्यक्रमों और बायोमेडिकल इनोवेशन ए जुड़ा हुआ होता है, जिसमें कमज़ोर आबादी पर विशेष ध्यान दिया जाता है। डॉ. भट्टाचार्य कोविड-19 की महामारी विज्ञान और महामारी के लिए नीतिगत प्रतिक्रियाओं के विश्लेषण सहित महत्वपूर्ण शोध में सबसे आगे रहे हैं।
जय भट्टाचार्य का व्यापक शैक्षणिक कार्य जनसंख्या वृद्धावस्था, विकसित देशों में स्वास्थ्य सेवा पर खर्च और बीमाकर्ता भुगतान से जुड़े चिकित्सक प्रदर्शन मूल्यांकन पर केंद्रित है। उन्होंने चिकित्सा, कानून, अर्थशास्त्र, महामारी विज्ञान और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में 135 से अधिक आर्टिकल लिखे हैं। स्टैनफोर्ड के पूर्व छात्र डॉ जय भट्टाचार्य के पास अर्थशास्त्र में एमडी और पीएचडी दोनों हैं।