अमेरिका में मुस्लिम नेताओं ने ओरलैंडो समलैंगिक क्लब में हुई गोलीबारी की कड़ी निंदा की है और आईएसआईएस के सदस्यों को ‘‘पथभ्रष्ट’’ बताया जो धर्म की बात नहीं करते। इस बीच खबर है कि बंदूकधारी के रिश्ते आतंकवादी समूह से थे। एकता की अपील करते हुए अमेरिकी इस्लामिक परिषद् के कार्यकारी निदेशक निहद अवाद ने नेताओं से आग्रह किया कि ओरलैंडो में भीषण हमले का ‘‘राजनीतिक लाभ’’ नहीं उठाएं जिसमें 50 लोग मारे गए थे।
अवाद ने कहा, ‘‘यह घृणास्पद अपराध है। साधारण तौर पर। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह अमेरिकी और मुस्लिम के तौर पर हमारे सिद्धांतों का उल्लंघन है। मैं स्पष्ट कर दूं, हम किसी भी तरह के कट्टरपंथ को बर्दाश्त नहीं करते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप :आईएसआईएस: हमारे लिए आवाज मत उठाइए। आप हमारा प्रतिनिधित्व मत कीजिए। आप पथभ्रष्ट हैं, आप गैर कानूनी हैं… वे हमारे धर्म के लिए बात नहीं करते। वे इस खूबसूरत धर्म से नहीं आते।’’
समुदाय ने अमेरिकी इतिहास की इस सबसे भीषण गोलीबारी में पीड़ितों के लिए कोष जुटाने का काम भी शुरू किया है। काउंसिल आॅन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक निहद अवाद ने कल कहा था, ‘‘इस जघन्य हमले से हम काफी आहत हुए हैं। हम पीड़ितों के परिवार और परिजन के लिए प्रार्थना करते हैं। इस तरह के कायराना और आपराधिक कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता।’’