US News: अमेरिका हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पॉल पेलोसी पर शुक्रवार (28 अक्टूबर) को जानलेवा हमला हो गया। पेलोसी के फ्रांसिस्को के आवास में एक हमलावर ने उनके ऊपर हमला किया इस दौरान उनके कार्यालय में तोड़-फोड़ भी की। पॉल के प्रवक्ता ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा गया, “हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है और हमले की वजह की जांच की जा रही है। पेलोसी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जिस समय पॉल पर हमला हुआ उस समय उनकी पत्नी सैन फ्रांसिस्को में नहीं थी।”

बयान के मुताबिक, पैलोसी को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं वो जल्दी ही इन चोटों से ठीक हो जाएंगे। पेलोसी के प्रवक्ता ने बताया कि हमले के समय नैंसी पैलोसी वाशिंगटन में थीं। अभी तक इस हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है। अमेरिकी पुलिस इस बात की खोजबीन में लगी हुई है कि हमलावर कब और कैसे उनके घर में घुसे।

शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में जेल में रह चुके हैं पॉल

अमेरिका में मध्यावधि चुनाव होने हैं और ये हमला मध्यावधि चुनाव से दो सप्ताह भी नहीं बाकी रह गए हैं तब हुआ है। अमेरिका में होने वाले मध्यावधि चुनाव में पैलोसी का सदन और सीनेट का कंट्रोल दांव पर है। 82 वर्षीय पॉल पेलोसी सैन फ्रांसिस्को का एक रियल एस्टेट और उद्यम पूंजी फर्म है। इसके पहले उन्हें मई महीने में शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था और कैलिफोर्निया के नापा काउंटी में 5 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था।

अमेरिका की 52वीं स्पीकर हैं नैंसी पेलोसी

साल 1963 में नैंसी पेलोसी और पॉल पेलोसी की शादी हुई थी। पॉल ने जहां एक ओर अमेरिका में बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम कमाया तो वहीं नैंसी पेलोसी राजनीति में आगे बढ़ीं और अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आज इस मुकाम तक पहुंची हैं। 26 मार्च 1940 को पैदा हुईं नैंसी पेट्रीसिया पेलोसी अमेरिका की 52वीं स्पीकर हैं। पेलोसी अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बाद सबसे ताकतवर राजनीतिक पद पर हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता नैंसी, जनवरी 2019 से वह अमेरिकी संसद के निचले सदन (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) हैं।