अमेरिका के सिनसिनाटी में आज (26 मार्च) तड़के एक क्लब में फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में 1 शख़्स की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गये हैं। WLWT5 नाम के स्थानीय टीवी चैनल ने इस घटना की जानकारी दी और सिनसिनाटी पुलिस को सूचित किया। सिनसिनाटी पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि की है लेकिन अभी ये नहीं बताया है कि इस मामले में किसी को हिरासत में लिया गया है या नहीं। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। फायरिंग की ये वारदात सिनसिनाटी के कैमियो क्लब में हुई है। कुछ खबरों के मुताबिक फायरिंग के बाद हमलावर फरार है।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक फायरिंग की घटना रात 2 बजे हुई है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है, लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं पाया है कि फायरिंग की शुरुआत कब और किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस का कहना है कि क्लब में गोलियों की आवाज सुनाई दी इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई।
On scene Cameo Night Club 4601 Kellogg. 14 victims shot, one victim decreased. pic.twitter.com/yMMlTf5Bcl
— Cincinnati Police Department (@CincyPD) March 26, 2017
अमेरिका में पहले भी नाइट क्लब में हमले होते रहे हैं। इससे पहले फ्लोरिडा के ‘पल्स’ एलजीबीटी नाइट क्लब में फायरिंग हुई थी। इस हमले में लगभग 53 लोग मारे गये थे और 50 के करीब लोग घायल हो गये थे। अमेरिकी पुलिस ने मुठभेड़ में हमलावर को मार गिराया था। अमेरिका ने इसे अपनी जमीन पर आतंकी हमला करार दिया था। आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के अलावा भी अमेरिका में फायरिंग की खबरें आती रहती है। अमेरिका में गन कल्चर का चलन आम है। यहां आसान लाइसेंस की वजह से कोई भी शख्स फायर ऑर्म्स रखने में कामयाब हो जाता है।