US Election Results 2024: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने हैं। फॉक्स न्यूज के मुताबिक, रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि डेमोक्रेटिक कैंडीडेट कमला हैरिस बहुमत से काफी पीछे रह गयी हैं। AFP के मुताबिक, जीत के बाद अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के साथ ‘इतिहास रचा’ गया।
जीत के बाद फ्लोरिडा में अपने पहले संबोधन में डोनाल्ड ने कहा कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने व्हाइट हाउस की दौड़ में इतिहास रच दिया है। ट्रंप ने उत्साहित समर्थकों से कहा, “हमने आज रात इतिहास रचा है और इसका कारण सिर्फ यह होगा कि हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। यह एक राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी।”
अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया- ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पल देश को उबरने में मदद करेगा। ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा, “अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है, हमने सीनेट में फिर से बहुमत पा लिया है।” फ्लोरिडा में ट्रंप ने कहा, “यह बहुत अच्छा काम है। इसके जैसा कोई काम नहीं है। यह दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण काम है। मुझे अपनी बात आपके सामने रखने से कोई नहीं रोक पाएगा।”
US Election Results 2024 LIVE Updates: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति
डोनाल्ड ने पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपना विजय भाषण देते हुए अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा, “यह एक राजनीतिक जीत है जिसे हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखा है। मैं आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
यह अमेरिका का स्वर्ण युग होगा- डोनाल्ड ट्रंप
रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, “प्रत्येक नागरिक, मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते, आप इसके पात्र हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्ण युग होगा।”