अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपनी हार के बाद पहली बार अपने समर्थकों को संबोधित किया है । डेमोक्रेटिक पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में हैरिस उदास लग रही हैं। इस वीडियो ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जहां कुछ लोग उपराष्ट्रपति को ‘शराबी’ कह रहे हैं।

वीडियो में उदास और थकी हुई दिख रहीं कमला हैरिस ने चुनाव परिणामों से निराश समर्थकों का उत्साह बढ़ाया है। हैरिस ने कहा, “मैं आपको बस यह याद दिलाना चाहती हूं कि किसी को भी अपनी शक्ति आपसे छीनने न दें। आपके पास वही शक्ति है जो 5 नवंबर से पहले थी और आपके पास वही उद्देश्य है जो पहले था। आपके पास जुड़ने और प्रेरित करने की भी वही क्षमता है इसलिए कभी भी किसी को या किसी भी परिस्थिति को अपनी शक्ति आपसे छीनने न दें। यह जान लीजिए, हमने अकेले जमीनी स्तर के समर्थकों से ऐतिहासिक 1.4 बिलियन डॉलर जुटाए हैं।”

कमला हैरिस ने हावर्ड विश्वविद्यालय में हार के बाद दी स्पीच के बाद अपनी पहली पब्लिक स्पीच में कहा, “मुझे पता है कि यह एक अनिश्चित समय है। मैं इस बारे में स्पष्ट हूँ। मुझे पता है कि आप इस बारे में स्पष्ट हैं और यह यकीनन भारी लगता है।”

सोशल मीडिया पर कमला हैरिस के वीडियो पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर कमला हैरिस का यह वीडियो सामने आने के बाद से विवाद छिड़ गया है। कई विरोधी रिपब्लिकंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो में हैरिस को नशे में धुत बताया।

प्रतिनिधि वर्जीनिया फॉक्स (आर-एनसी) ने एक्स पर लिखा, “इनफाइनाइट लूप पर बजाया गया डायल-अप मॉडेम का साउंड 28 सेकंड के इस साउंड से अधिक सहनीय है।” हाउस जीओपी के कर्मचारी और ट्रंप के पूर्व व्हाइट हाउस के सहयोगी बेन विलियमसन ने कहा, “मैंने 5000 शब्दों का एक लेख पढ़ा था कि इसे रिलीज़ के लिए कैसे मंजूरी मिली।”

ये भी पढ़ें- ट्रंप कैबिनेट में नॉमिनेट कई लोगों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

कमला हैरिस का पहला बयान

कमला हैरिस ने हार के बाद हावर्ड यूनिवर्सिटी में एक भाषण में उन्होंने अपने समर्थकों से आशा को जीवित रखने और उन आदर्शों के लिए लड़ना जारी रखने का आग्रह किया था। हैरिस ने कहा था, “आज मेरा दिल भरा हुआ है। आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए कृतज्ञता से भरा हुआ, हमारे देश के प्रति प्यार से भरा हुआ और संकल्प से भरा हुआ है।”

हैरिस ने आगे कहा, “इस चुनाव का नतीजा वह नहीं है जो हम चाहते थे, वह नहीं जिसके लिए हम लड़े, वह नहीं जिसके लिए हमने वोट दिया। लेकिन, अमेरिका के वादे की रोशनी हमेशा चमकती रहेगी, जब तक हम कभी हार नहीं मानते और जब तक हम लड़ते रहेंगे। हमें इस चुनाव के परिणामों को स्वीकार करना चाहिए।” पढ़ें चुनाव में हार के बाद कमला हैरिस का पहला बयान