अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर चल रहा है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप लगातार आक्रमक शैली के साथ अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। अब इसी कड़ी में उन्होंने भारत को निशाने पर लिया है। एक तरफ तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बता रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनकी तरफ भारत पर एक आरोप लगा दिया है। ट्रंप ने जोर देकर बोला है कि भारत अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैक्स लगाता है।

ट्रंप का भारत पर हमला

ट्रंप ने कहा कि जब बात जब भी टैरिफ लगाने की होती है, अमेरिका तो काफी उदारवादी रहता है, लेकिन चीन, ब्राजील और भारत जैसे देश लगातार ज्यादा टैक्स वसूलते हैं। भारत तो अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैक्स लगा रहा है, कई हमारी कंपनियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मेरी तो पहली प्राथमिकता ही अमेरिका को फिर अमीर बनाना है।

भारत ही नहीं अमेरिका में भी चलता है मुस्लिम वोट बैंक

भारत की स्माइल कूटनीति से ट्रंप असहज

पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए बोला कि मैं निजी तौर पर ऐसा मानता हूं कि हमारे भारत के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। पीएम मोदी एक महान नेता हैं। लेकिन भारत चार्ज बहुत ज्यादा करता है, कई मायनों में तो चीन से भी ज्यादा करता है। लेकिन वो हंस-हंस कर ऐसा करते रहते हैं। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत पर ज्यादा टैक्स लगाने का आरोप लगाया हो। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी इस मुद्दे को लेकर काफी विवाद रहा था।

अमेरिका में मुस्लिम वोटबैंक

वैसे अमेरिकी चुनाव में इस समय मुस्लिम वोटबैंक का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। असल में कमला हैरिस चाहती हैं कि उन्हें मुस्लिम वोट भी पर्याप्त मिले। लेकिन क्योंकि वर्तमान प्रशासन का इजरायल के प्रति ज्यादा झुकाव है, ऐसे में उन्हें लग रहा है कि इससे अमेरिका में उनका मुस्लिम वोटबैंक ना छिटक जाए। ऐसे में अरब देशों से भी संपर्क साधा जा रहा है।