Who is Tim Walz: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है। कमला हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपना रनिंग मेट चुना है। टिम वाल्ज अब डेमोक्रेटिक पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। टिम वाल्ज डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जेडी वेंस से होगा।

6 अप्रैल 1964 जन्मे टिम वाल्ज अमेरिकी राजनीतिज्ञ, पूर्व अमेरिकी सेना के गैर-कमीशन अधिकारी और रिटायर्ड टीचर हैं। टिम वाल्ज मिनेसोटा के 41वें गवर्नर हैं। वे पहली बार 2018 में गवर्नर चुने गए थे और 2022 में दोबारा चुने गए। ग्रामीण नेब्रास्का के एक छोटे से कस्बे में जन्मे और फिर ग्रेजुएशन करने के बाद वे आर्मी नेशनल गार्ड में भर्ती हो गए। उन्होंने चैड्रोन स्टेट कॉलेज में पढ़ाई की और 1989 में सामाजिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उन्होंने लगभग एक साल तक टीचर के तौर पर काम किया। पढ़ाने के दौरान टिम की मुलाकात ग्वेन व्हिपल से हुई। यही बाद में जाकर उनकी पत्नी बनीं। यह भी उसी स्कूल में पढ़ाती थीं, जहां पर टिम वाल्ज टीचर थे।

आर्मी नेशनल गार्ड में दी सेवाएं

आर्मी नेशनल गार्ड में 24 सालों तक सेवा देने के बाद कमांड सार्जेंट मेजर वाल्ज 2005 में 1-125वीं फील्ड आर्टिलरी बटालियन से रिटायर हुए। टिम ने 2006 में अमेरिका के प्रतिनिधि सभा के लिए अपना पहला चुनाव जीता और दक्षिणी मिनेसोटा में मिनेसोटा के पहले कांग्रेसनल जिले से सेवा करते हुए पांच और कार्यकालों के लिए फिर से चुने गए।

USA President Election: ट्रंप के गढ़ में आगे निकलीं कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति की बढ़ा सकती हैं मुश्किलें, ताजा सर्वे में ये हैं नतीजे

जब टीम वाल्ज गवर्नर थे तो उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी अहम भूमिकाएं भी निभाई हैं। वाल्ज ने कोरोना महामारी के मैनेजमेंट में भी काफी कुछ किया। मिनेसोटा के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को उन्होंने सबसे पहले रखा था। उनके नेतृत्व में राज्य ने महामारी से निपटने के लिए कई कदम उठाए। इसमें टीकाकरण से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं भी शामिल हैं।

इस साल नवंबर में होंगे चुनाव

गौरतलब है कि बीते महीने राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगामी चुनाव में राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर होने का ऐलान किया था। जिसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से 2024 में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया था। आपको बता दें अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव नवंबर महीने में होगा। जिसके लिए बीते शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपना उम्मीदवार बनाया था।