US Elections 2020 Live updates: कोरोना संकट के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभियान जोरों पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रैटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन मतदाताओं को लुभाने की हर संभव प्रयास में लगे हैं। दोनों के बीच राष्ट्रपति चुनाव से पहले आज अंतिम बहस चल रही है। इस दौरान दोनों तरफ से एक दूसरे पर तीखे प्रहार किए जा रहे हैं। जो बाइडेन हर बार की तरह इस बार भी ट्रंप को कोरोना वायरस पर घेर रहे हैं लेकिन ट्रंप एक बार फिर बिना मास्क के ही मंच पर पहुंचे हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह आशावाद और अवसर प्रदान करेंगे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन देश में निराशावाद, गरीबी और पतन लेकर आएंगे। बाइडेन ने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना से लोग मर रहे हैं और ट्रंप इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ले रहे। इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेता हूं लेकिन ये वायरस चीन से आया है। प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है।
ट्रम्प ने अमेरिका की तुलना अन्य देशों से करते हुए कहा, “चीन, रूस, भारत को देखो, यहां कितनी गंदगी है, हवा गंदी है।” ट्रम्प ने कहा, “हमारे पास सबसे स्वच्छ हवा, सबसे साफ पानी और सबसे अच्छा कार्बन उत्सर्जन है।”
Highlights
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले राहत पैकेज के लिए लाए जाने वाले पैकेज पर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (संसद के निचले सदन) की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने गतिरोध लगाया है। उन्होंने कहा कि पेलोसी उनकी मदद के लिए कुछ नहीं कर रहीं। हालांकि, इस बच बाइडेन ने पूछा किट्रंप इस डील के बारे में अपने रिपब्लिकन दोस्तों से क्यों नहीं पूछ रहे।
जो बाइडेन ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग आने वाले समय में मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा होगा। इसलिए यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। ट्रंप के चार और साल हमें उस स्थिति में खड़ा कर देंगे, जहां हम असल में ज्यादा मुश्किल में होंगे। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अब तक दूसरे देशों को कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार बताते रहे हैं। उन्होंने पेरिस जलवायु समझौते से भी हाथ खींच लिए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्रंप से बहस के दौरान वादा किया कि उनकी सरकार अमेरिका में हर घंटे मिलने वाले न्यूनतम वेतन को 15 डॉलर प्रतिघंटे तक करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे छोटे व्यापारियों को कोई नुकसान नहीं होगा। ट्रंप ने इसके जवाब में कहा था कि न्यूनतम वेतन का मामला राज्यों पर छोड़ देना चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार के उस कदम के फैसले का बचाव किया है, जिसके तहत मेक्सिको से आने वाले अप्रवासियों को उनके बच्चों से अलग कर दिया जाता था। ट्रंप ने कहा कि सीमा पर बच्चे कई बार अपने माता-पिता के साथ नहीं बल्कि उनकी तस्करी करने वालों के साथ आते थे। बताया गया है कि अमेरिका में 545 बच्चे अब भी अपने माता-पिता से अलग रखे गए हैं।
डेमोक्रेट पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर उत्तर कोरिया की खुशामदी करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा। बाइडेन ने कहा कि ट्रंप ने एक ठग नेता किम जोंग-उन के साथ दोस्ती की। उन्होंने इस तरह की डिप्लोमेसी की तुलना हिटलर के साथ दोस्ती रखने से कर दी। बाइडेन ने कहा कि ट्रंप अब तक किम के साथ दोस्ती रखकर युद्ध टालने की बात कहते रहे हैं, लेकिन असल में किम जोंग एक धोखेबाज है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से डिबेट के दौरान कहा कि वे कमरे में मौजूद सबसे कम नस्लीय भेदभाव करने वाले व्यक्ति हैं। ट्रंप ने कहा, "मेरे सबसे बेहतर रिश्ते हैं और इस वक्त ऑडियंस में कौन बैठा है, मुझे इससे भी फर्क नहीं पड़ता।" हालांकि, बाइडेन ने पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप हर नस्लीय मामले को भड़काने का काम करते हैं।
बाइडेन ने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि हम कोरोना वायरस से मर रहे हैं लेकिन ट्रंप हैं कि इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं नहीं ले रहे। इस पर ट्रंप ने कहा कि मैं जिम्मेदारी लेता हूं लेकिन ये वायरस चीन से आया है। ट्रंप ने अमेरिका में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराए जाने को लेकर कहा कि हमारे यहां 99 प्रतिशत युवा कोरोना को मात दे चुके हैं।