अमेरिका और चीन के बीच में नया ट्रेड वॉर शुरू हो चुका है। स्थिति ऐसी बन चुकी है जहां पर दोनों ही देश एक दूसरे पर टैरिफ लगाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने 104 फीसदी टैरिफ अमेरिका पर लगा दिया था, उसके बाद सात वस्तुओं के एक्सपोर्ट पर भी रोक लगा दी। अब इस समय चीन अमेरिकी टैरिफ से त्रस्त है, लेकिन उसे भारत की याद भी आ गई है। वो भारत को अपना करीबी दोस्त बता रहा है।

चीन को क्यों याद आया भारत?

चीनी एबेंसी ने एक जारी बयान में कहा कि भारत और चीन के ट्रेड रिश्ते आपसी सहमति और लाभ पर टिके हुए हैं। इस समय जब अमेरिकी टैरिफ की वजह से कई देशों को नुकसान हो रहा है, दो सबसे बड़े विकासशील देशों को साथ आना चाहिए, साथ आकर इस मुश्किल स्थिति से निकलना चाहिए। एबेंसी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि टैरिफ वॉर कोई एक जीतता नहीं है। सभी को इसका नुकसान उठाना पड़ता है।

प्रेशर पॉलिटिक्स पर उतरा ड्रैगन!

टैरिफ वॉर से किसे नुकसान?

वैसे इस समय ना चीन झुकने को तैयार है और ना ही अमेरिका अपने कदम पीछे खीचना चाहता है। राष्ट्रपति ट्रंप की तो विचारधारा ही यह है कि उनके देश को काफी सताया गया है, कई देशों ने मोटा टैरिफ लगाकर लूटा है। ऐसे में अब वे उन सभी देशों पर टैरिफ लगाकर समान व्यापार चाहते हैं। जानकार मानते हैं कि अगर इसी तरह से टैरिफ वॉर चलता रहा, उस स्थिति में मंदी का दौर भी शुरू हो सकता है। उस स्थिति में सभी देशों को नुकसान होगा, नौकरियां जाएंगी और अर्थव्यवस्था भी धीमी पड़ जाएगी।

ट्रंप ने किन देशों पर टैरिफ लगाया?

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही कई देशों पर टैरिफ लगाने का काम किया था। ट्रंप ने भारत पर भी 26 फीसदी टैरिफ लगाया था। एशिया के कई दूसरे मुल्कों पर भी भारी टैकिफ लगा है, इसमें चीन भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशों को भी नहीं बख्शा है। इस टेबल में देखिए, किस देश पर कितना टैरिफ लगाया है

देशटैरिफ (%)
भारत26
चीन34
यूरोपीय संघ20
जापान24
दक्षिण कोरिया25
स्विट्जरलैंड31
यूनाइटेड किंगडम10%
ताइवान32%
मलेशिया24