जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दावा किया कि उरी में आंतकी हमला कश्मीर में हालत को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया का परिणाम हो सकता है। यही नहीं शरीफ ने ‘बिना किसी सबूत’ के पाकिस्तान पर आरोप लगाने के लिए भी भारत की आलोचना की है। बता दें कि उरी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है।

लंदन में शुक्रवार को शरीफ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘उरी हमला कश्मीर में हुए अत्याचारों की प्रतिक्रिया हो सकती है, कश्मीर में दो महीने से हो रही ज्यादती में जिन लोगों की मौत हुई और जिनकी आंखें गई उनके करीबी और चाहने वाले आह्त और गुस्से में है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत ने जल्दबाजी में बिना किसी जांच के पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया। बिना किसी सबूत के पाकिस्तान को दोषी ठहराकर भारत ने ‘गैर जिम्मेदराना रवैया’ दिखाया है। शरीफ ने यह बयान न्यूयॉर्क में यूएन जनरल एसेंबली सेशन से लौटने के बाद लंदन में रुकने के दौरान कही।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स ने शरीफ के हवाले से कहा कि भारत कैसे बिना जांच के पाकिस्तान पर कुछ घंटों के अंदर आरोप लगा सकता है? उन्होंने आरोप में कहा कि कश्मीर में भारत की ज्यादतियों के बारे में पूरी दुनिया जानती है, जिसमें 108 लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोग अंधें और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। शरीफ ने कहा कि भारत को कश्मीर में हुई ‘हत्याओं’ की जांच करानी चाहिए। इस हिस्से में तब तक शांति नहीं स्थापित नहीं हो सकती जब तक जम्मू-कश्मीर विवाद का समाधान नहीं हो जाता।

गौरतलब है कि रविवार को सुबह जम्मू-कश्मीर में उरी में सेना मुख्यालय पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। वहीं सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया गया था। इस हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं अमेरिका ने भी पाकिस्तान को इस हमले को लेकर चेताया था। यूएस के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा था कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं को आतंकियों को न इस्तेमाल करने दे।