अमेरिका के दक्षिणी हिस्से में पुलिस ने एक घर के बगीचे से दो बच्चों की लाशें बरामद की हैं। यह बगीचा मृतकों के पिता का बताया गया है, जो कि नजदीकी शॉपिंग मॉल में सेंटा क्लॉज बनता था। जॉर्जिया स्थित एफिंघम काउंटी शेरिफ के ऑफिस की तरफ से जारी बयान के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि 49 वर्षीय एलविन क्रॉकर और उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों पर हत्या का मामला छिपाने और बच्चों के साथ क्रूरता करने का आरोप लगा है।
जांच-पड़ताल के बाद दोनों लाशें फॉरेन्सिक टेस्ट के लिए भेजी गई हैं। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में आगे कहा गया कि ये दोनों बच्चे भाई-बहन थे। बच्ची उम्र 14 साल थी, जबकि लड़का 16 साल के आसपास था। पुलिस का कहना था कि मामले जुड़ी कुछ और जानकारियां सामने आने के बाद इसमें आरोपियों के खिलाफ कुछ और आरोप भी तय हो सकते हैं।
दरअसल, 20 दिसंबर को एक पड़ोसी ने बच्ची के कई दिन से लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस क्रॉकर के घर पहुंची। मौजूद लोगों ने तब पुलिस को बताया था कि बच्ची अपनी मां के पास दक्षिणी कैरोलीना रहने गई है, मगर गड़बड़ी का शक होने पर पुलिस ने वहां की तलाशी ली। उसी बीच बगीचे से पुलिसकर्मियों को दो लाशें मिली थीं।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची अक्टूबर से गायब थी, जबकि उसका भाई नवंबर से गयाब था। पुलिस में उनकी गुमशुदगी को लेकर कोई रिपोर्ट भी नहीं दर्ज कराई गई थी। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, एलविन वॉलमार्ट सुपरमार्केट में फादर क्रिसमस के तौर पर काम करता है।
US में अवैध ढंग से रह रहा था भारतीय मूल के पुलिसकर्मी की हत्या का संदिग्धः कैलिफोर्निया में यातायात व्यवस्था संभाल रहे भारतीय मूल के एक पुलिस अधिकारी की हत्या का संदिग्ध अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया। न्यूमैन पुलिस विभाग के 33 वर्षीय कॉरपोरल रोनिल सिंह की 26 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार रात एक बजे अज्ञात बंदूकधारी ने हत्या कर दी थी। स्टेनिसलौस काउंटी शेरिफ विभाग ने संदिग्ध की पहचान कर ली, लेकिन उसका नाम जाहिर नहीं किया। फॉक्स13 वेबसाइट ने स्टेनिसलौस काउंटी के शेरिफ एडम क्रिश्चियनसन को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि कैलिफोर्निया में यातायात व्यवस्था संभाल रहे अधिकारी की हत्या का संदिग्ध देश में अवैध रूप में रह रहा था।