UK To Get New PM Today: ब्रिटेन की सियासत में लंबे समय से चल रही उठापटक पर आज विराम लग जाएगा। सोमवार (5 सितंबर) को ब्रिटेन को अपना नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद से लिज ट्रस और ऋषि सुनक के बीच पीएम पद को लेकर रेस बनी है। हालांकि अब इस रेस में लिज़ ट्रस बढ़त लेती हुई दिखाई दे रही हैं। सोमवार को लिज़ ट्रस को गवर्निंग कंजर्वेटिव पार्टी की नेता और ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में नामित किए जाने की उम्मीद है। ट्रस ऐसे समय में देश की सत्ता को संभालने के लिए तैयार हो रही हैं जब ब्रिटेन में जीवन संकट, औद्योगिक अशांति और मंदी छाई हुई है।
कई सप्ताहों से जारी प्रतियोगिता में कभी लिज़ ट्रस बढ़त लेती हुईं दिखाई देती थी तो कभी पार्टी के पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे दिखाई देते थे। कई सप्ताहों की उठा-पटक के बाद अब हाल में आए आंकड़ों में लिज़ ट्रस ने पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक के खिलाफ मजबूती से खड़ा कर दिया है। जैसे ही ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान होगा बोरिस जॉनसन के हैंडओवर के बाद नया पीएम एक नई गति से ब्रिटेन को प्रगति के रास्ते पर ले जाने की कोशिश करेगा। पिछले दिनों स्कैंडल्स के मामले में बोरिस जॉनसन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
मंगलवार को नया PM करेगा Queen Elizabeth से मुलाकात
मंगलवार को इस मुकाबले में जो भी जीतेगा वो महारानी एलिजाबेथ से मिलने के लिए स्कॉटलैंड जाएगा। ब्रिटेन में नए नेता को सरकार बनाने के लिए महारानी एलिजाबेथ से इजाजत लेता है। अगर सोमवार को लिज़ ट्रस प्रधानमंत्री चुन ली जाती हैं तो वो साल 2015 के चुनाव के बाद से कंजरवेटिव्स पार्टी की चौथी प्रधानमंत्री होंगी। ट्रस लंबे समय से जॉनसन को सत्ता से बेदखल करने के लिए रेस में बनी हुईं थीं। इसी अवधि के दौरान ब्रिटेन पर कई संकट आए।
Johnson को बदलने के लिए लंबे समय से Truss Race में
जॉनसन को बदलने की दौड़ में लंबे समय से सबसे आगे दौड़ने वाले, ट्रस, यदि नियुक्त किए जाते हैं, तो 2015 के चुनाव के बाद से कंजरवेटिव्स के चौथे प्रधान मंत्री बन जाएंगे। उस अवधि के दौरान देश संकट से संकट की ओर बढ़ गया है, और अब वह सामना कर रहा है जो जुलाई में 10.1 प्रतिशत की आसमान छूती मुद्रास्फीति से शुरू हुई लंबी मंदी का अनुमान है। यूके में पीएम पद के लिए दोनों ही उम्मीदवारों ने ब्रिटेन की जनता को कॉस्ट ऑफ लिविंग के संकट से निकालने का वादा किया है। वहीं लिज़ ट्रस ने टैक्स कटौती के ऐलान के बाद से ही पीएम रेस में सुनक को पीछे छोड़ दिया है।
PM बनीं तो एक सप्ताह में लूंगी बड़ा फैसला- Liz Truss
बीबीसी न्यूज के मुताबिक ट्रस ने कहा,’मुझे ऐसा लगता है कि हम लोग कुछ गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इन चुनौतियों के लिए सरकार को तत्काल फैसला लेना चाहिए। अगर मैं प्रधानमंत्री चुन ली गई तो आने वाले एक सप्ताह में ही इसपर कार्रवाई करूंगी। मैं एक सप्ताह के भीतर ही बिजली के बिलों और लंबे समय तक आपूर्ति के मुद्दों से कैसे निपटा जाए इस पर काम करूंगी।’
ऋषि सुनक ने नहीं किए बिजली बिलों में कटौती के वादे
लिज़ ट्रस के खिलाफ पीएम की रेस में ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक हैं। सुनक ने बिजली के बिलों में कटौती के वादे नहीं किए उन्होंने इस मुद्दे पर खुद को एक जागरुक उम्मीदवार बताया था। सुनक ने कहा कि आने वाली सर्दियां पूरे ब्रिटेन के परिवारों के लिए बहुत मुश्किल भरी होंगी। तब हमें और ज्यादा मदद की जरूरत होगी। बिजली के बिल उम्मीदों से ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। ब्रिटेन में आने वाली नई सरकार को इस पर कदम उठाना पड़ेगा।