ब्रिटेन की एक पूर्व महिला सांसद ने अपने एक्स हसबैंड पर मैरिटल रेप, डोमेस्टिक वॉइलेंस जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। केट निवेटन (Kate Kniveton) ने अपने पूर्व पति और पूर्व सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स (Andrew Griffiths) के हाथों झेले गए 10 साल के दुर्व्यवहार के बारे में कई खुलासे किए हैं।

पूर्व कंजर्वेटिव सांसद केट नाइवेटन ने सार्वजनिक रूप से अपने पूर्व पति, साथी कंजर्वेटिव नेता एंड्रयू ग्रिफिथ्स द्वारा एक दशक तक झेले गए दुर्व्यवहार के बारे में बात की है। इंटरव्यू और एक नई आईटीवी डॉक्यूमेंट्री, ब्रेकिंग द साइलेंस: केट्स स्टोरी, में निवेटन बताती हैं कि कैसे ग्रिफिथ्स ने सोते समय उनके साथ बलात्कार किया और उनके नवजात बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया।

‘मैं नींद में होती थी तो बनाता था यौन संबंध’

द मिरर से बात करते हुए यूके की पूर्व सांसद ने कहा, “यह तब शुरू होता था जब मैं सो रही होती थी, मैं जाग जाती थी और वह मेरे साथ यौन संबंध बनाना शुरू कर देता था।” उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी मैं बस यही सोचती थी कि इसे ऐसे ही चलने दो’। कभी-कभी मैं रोती थी और कभी-कभी वह रुक जाता था लेकिन हमेशा नहीं।”

54 साल की केट ने कहा कि उन्होंने घरेलू हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाने और यह बताने के लिए आवाज़ उठाने का फैसला किया कि फैमिली कोर्ट पीड़ितों को कैसे निराश कर सकती हैं। उन्होंने कहा, “लोग नहीं सोचते कि यह प्रोफेशनल, मिडिल-क्लास लोगों के साथ हो सकता है लेकिन घरेलू हिंसा की कोई सीमा नहीं होती।”

पढ़ें- अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर पर लगे बेहद गंभीर आरोप

केट ने तलाक के बाद पति एंड्रयू को चुनाव में हराया

एंड्रयू, जिन्होंने पद पर रहते हुए महिला अधिकारों के लिए अभियान चलाया था, ने 2018 में दो महिलाओं को अश्लील संदेश भेजते हुए पकड़े जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके तुरंत बाद, केट ने अपना घर छोड़ दिया और बाद में सांसद के लिए खड़ी हुईं और 2019 में एंड्रयू ग्रिफ़िथ्स को चुनाव में हरा दिया।

2021 में, एक फैमिली कोर्ट के जज ने पाया कि एंड्रयू ने केट के साथ बलात्कार किया और दुर्व्यवहार किया साथ ही उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश की। हालांकि, एंड्रयू अपनी पूर्व पत्नी के साथ बलात्कार से लगातार इनकार करते रहे। केट ने कहा कि रिश्ता खत्म होने के बाद भी, उनके बच्चे को लेकर लंबी कानूनी लड़ाइयों के बावजूद, दुर्व्यवहार जारी रहा। उन्होंने कहा, “मैं सदमे में हूं, न केवल 10 साल के दुर्व्यवहार से बल्कि उसके बाद के 5 सालों से भी, जब उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार करने के लिए कानूनी व्यवस्था का इस्तेमाल जारी रखा।”

‘बच्चे से भी करता था बुरा व्यवहार’

केट ने अपने नवजात बच्चे से जुड़ी एक घटना का भी ज़िक्र किया। “हमारा बच्चा दूध के लिए रोने लगा। एंड्रयू ने पलटकर गाली देते हुए कहा, ‘चुप हो जाओ।’ यह बात उसने बहुत ही आक्रामकता के साथ कही थी। तभी मुझे एहसास हुआ कि यह दुर्व्यवहार मेरे साथ नहीं रुकेगा।

मेट्रो में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 से 2024 तक केट स्टैफोर्डशायर के बर्टन से सांसद थीं। वे अपने पूर्व पति एंड्रयू को हराकर सांसद बनीं थीं। साल 2013 में दोनों की शादी हुई थी। साल 2018 में दोनों का तलाक हुआ लेकिन बच्चे की कस्टडी के लिए उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। इस दौरान वो अपने पति एंड्रयू के खिलाफ चुनाव में खड़ी हुईं और केट ने एंड्रयू को चुनाव में हराया। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स