UK Leeds Riots Fire: ब्रिटेन में हाल ही में चुनाव हुए हैं और नई सरकार सत्ता संभालने वाली है। इस दौरान सोशल मीडिया पर लीड्स शहर में हुई हिंसा की खबरें तेजी से फैल रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हर तरफ आग और भगदड़ है। फिलहाल शहर की पुलिस ने लोगों से घरों में रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

अब सवाल यह है कि आखिर यह हिंसा हुई क्यों और इसके पीछे की अहम वजह क्या थी? जानकारी यह आ रही है कि एक चाइल्ड केयर सरकारी एजेंसी ने कुछ बच्चों को माता-पिता से अलग कर चाइल्ड होम केयर में रख लिया था। इस ही बात पर विवाद खड़ा हो गया।

क्या है पूरी वजह, जानिए


लीड्स शहर में हुई इस हिंसा में दंगाइयों ने एक डबल-डेकर बस को आग लगा दी और एक पुलिस कार को पलट दिया। सैकड़ों स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के साथ झड़प की और पुलिस वैन पर पत्थर और ईंटों से हमला किया। इस मामले में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला हरेहिल्स क्षेत्र के लक्सर स्ट्रीट में हुआ।

मीडिया से बात करते हुए एक स्थानीय शख्स ने बताया कि दंगा बच्चे को चाइल्ड केयर होम ले जाए जाने से जुड़ा था। जिसे कुछ समय पहले उसके भाई ने गलती से घायल कर दिया था। माता-पिता बच्चे को जांच के लिए अस्पताल ले गए थे, लेकिन जब अस्पताल ने मामले की सूचना सामाजिक सेवाओं को दी तो वह आए और बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया।

लोकल शख्स ने कहा, “जब अस्पताल ने सामाजिक सेवाओं को बुलाया तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। इतने समय के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चारों बच्चों को देखभाल अपने पास रख लिया और उन्होंने परिवार को कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने बस इतना कहा कि यह इन बच्चों के लिए अच्छा है।” अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हिंसा करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी में है। बच्चों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है।