UK General Election Result 2024: ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर (Keir Starmer) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। वह ब्रिटेन के पीएम के आधिकारिक आवास पहुंच चुके हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ब्रिटिश लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि देश को राजनीति को सार्वजनिक सेवा में वापस लाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लोग बदलाव के लिए तैयार हैं।
स्टार्मर ने जीत के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘‘परिवर्तन अब शुरू हुआ है और यह अच्छा लग रहा है। इस तरह का जनादेश एक बड़ी जिम्मेदारी का अहसास दिलाता है। हमारा काम इस देश को एक साथ रखने वाले विचारों को नवीनीकृत करने से कम नहीं है यानी राष्ट्रीय नवीनीकरण। आप जो भी हों, जीवन में जहां भी शुरुआत करें, अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, अगर आप नियमों का पालन करते हैं, तो इस देश को आपको आगे बढ़ने का उचित मौका देना चाहिए।’’
चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘‘मुझे माफ कर दीजिए।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से यूके के अगले पीएम कीर स्टारमर को बधाई दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा कि भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के पीएम ऋषि सुनक को भारत-यूके के संबंधों में योगदान देने के लिए धन्यवाद किया।
आज की ताजा खबर LIVE: चुनाव में लेबर पार्टी की प्रचंड जीत के बीच इसके नेता कीर स्टार्मर ने कहा कि इस तरह का जनादेश एक बड़ी जिम्मेदारी का भी अहसास दिलाता है। निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए स्टार्मर को बधाई दी।
UK Election 2024 LIVE: कीर स्टार्मर अपनी पत्नी के साथ यूके के प्रधानमंत्री आवास दस डाउनिंग स्ट्रीट पहुंच गए हैं।
UK Election 2024 LIVE: ऋषि सुनक ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीपे के बाद कीर स्टार्मर किंग से मिलने के लिए बकिंगम पैलेस पहुंचे हैं।
UK Election 2024 LIVE: यूके चुनाव हारने के बाद ऋषि सुनक ने कहा- मैं सबसे पहले यही कहना चाहूंगा कि मुझे खेद है। मैंने इस काम में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, लेकिन आपने स्पष्ट संकेत दिया है कि यूनाइटेड किंगडम की सरकार को बदलना होगा और आपका निर्णय ही एकमात्र मायने रखता है। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूँ...इस परिणाम के बाद, मैं पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे दूंगा
UK Election 2024 LIVE : प्रधानमंत्री आवास पहुंचने के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि कई कठिन दिनों के बाद यह एक कठिन दिन है। ब्रिटेन दुनिया का सबसे अच्छा देश है और इसका श्रेय पूरी तरह से आप ब्रिटिश लोगों को जाता है।
UK Election 2024 LIVE: भारत में ऋषि सुनक की चर्चा उनके यहां से संबंध होने के कारण भी रही है लेकिन इसके अलावा कई भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिकों ने आम चुनाव में जीत हासिल की है। इस आर्टिकल में ऐसे ही लोगों की जानकारी साझा कर रहे हैं।
UK Election 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके चुनाव जीतने पर कीर स्टार्मर को बधाई दी है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, "ब्रिटेन के आम चुनावों में उल्लेखनीय जीत के लिए कीर स्टारमर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं।"
UK Election 2024 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके चुनाव परिणाम स्पष्ट होने के बाद ऋषि सुनक को दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत बनाने के लिए धन्यवाद किया है। ऋषि सुनक की पार्टी इस बार चुनाव हार गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, "ऋषि सुनक, यू.के. के आपके सराहनीय नेतृत्व और अपने कार्यकाल के दौरान भारत और UK के बीच संबंधों को गहरा करने में आपके सक्रिय योगदान के लिए धन्यवाद। आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"
UK Election 2024 LIVE: कीर स्टारमर यूके के अगले प्रधानमंत्री होंगे। उनकी पत्नी का नाम विक्टोरिया स्टारमर है। विक्टोरिया भी अपने पति की तरह ही एक वकील हैं। दोनों की मुलाकात 2000 के दशक की शुरुआत में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टोरिया NHS के लिए व्यावसायिक स्वास्थ्य में काम करती हैं।
UK Election 2024 LIVE: यूके में हुए पिछले चुनाव में 15 भारतवंशी अपनी सीट जीतने में सफल रहे थे। इस चुनाव में यह संख्या बढ़ सकती है। इस बार चुनाव जीतने वालों में ऋषि सुनक, शिवानी राजा, कनिष्क नारायण, प्रीति कौर गिल शामिल हैं।
UK Election 2024 LIVE: यूके में हुए बड़े उलटफेर का शिकार पूर्व पीएम लिज ट्रस भी हुई हैं। वह 49 दिनों तक यूके की प्रधानमंत्री रही थीं। लिज ट्रस इस चुनाव में नॉरफ़ॉक साउथ वेस्ट सीट नहीं बचा सकीं और 630 वोटों से चुनाव हार गईं।
UK Election 2024 LIVE: यूके में अब चुनाव परिणाम पूरी तरह से स्पष्ट हो चुके हैं। बुरी तरह हार का सामना करने वाले ऋषि सुनक को अब तुरंत ही पीएम आवास खाली करना होगा। एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही यूके के अगले प्रधानमंत्री को पीएम आवास लाया जाएगा। इस्तीफा देने के बाद ऋषि सुनक अपने प्राइवेट वाहन में बैठकर अपने निजी आवास पर चले जाएंगे। रिपोर्ट में कह गया है कि यह बदलाव इतना तेज होता है कि बाहर जाने वाले नेता के लिए चलती वैन आमतौर पर डाउनिंग स्ट्रीट के पिछले दरवाजे के पास होती है, जबकि नया नेता सामने से अपना अभिवादन स्वीकार करता है।
UK Election 2024 LIVE: लेबर पार्टी ने ब्रिटेन के आम चुनाव में जीत हासिल की है। यह 14 साल में पहली बार है, जब ब्रिटेन की सत्ता में नई पार्टी आई है। अब संभवत: शुक्रवार को लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर को किंग चार्ल्स III एक समारोह में औपचारिक रूप से नई सरकार बनाने के लिए कहेंगे।
UK Election 2024 LIVE: यूके में रिफॉर्म्स के लिए पहचाने जाने वाले नेता निजेल फरेज आखिरकार सांसद बन गए हैं। वे क्लेक्टन से अपने आठवें प्रयास में जीतने में सफल रहे। उनकी पार्टी को चार सीटों पर जीत हासिल हुई है।
UK Election 2024 LIVE: द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक घोषित 641 निर्वाचन क्षेत्रों के परिणामों के मुताबिक लेबर पार्टी ने 410 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल कर ली है। लेबर को 33.9 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं। कंजर्वेटिव ने 119 सीटें जीती हैं और उन्हें 23.7 प्रतिशत वोट मिले हैं।
UK Election 2024 LIVE: ऋषि सुनक ने उत्तरी इंग्लैंड में अपने रिचमंड और नॉर्थलेर्टन निर्वाचन क्षेत्र में 47.5 प्रतिशत वोट हासिल किए और जीत हासिल की है।
कुल बहुमत के लिए 326 सीटों की आवश्यकता होती है और सुबह 10:30 बजे तक कीर स्टारमर की लेबर पार्टी ने 390 सीटें जीत ली हैं। ऋषि सुनक की कंज़र्वेटिव पार्टी को सिर्फ़ 99 सीटें ही मिली हैं।
UK Election 2024 LIVE: कीर स्टारमर की लेबर पार्टी ने 365 सीटें जीत ली हैं। जबकि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ़ 86 सीटें मिली हैं। कुल 650 सीटों में से अब तक 515 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं।
UK Election 2024 LIVE: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कीर स्टारमर को बधाई दी है। ट्रूडो ने लिखा यू.के. चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई।
https://platform.twitter.com/widgets.jsCongratulations, @Keir_Starmer, on a historic U.K. election victory.Lots of work ahead to build a more progressive, fair future for people on both sides of the Atlantic. Let’s get to it, my friend. pic.twitter.com/QWlNF9NYcJ
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) July 5, 2024
UK Election 2024 LIVE: आम चुनावों में लेबर पार्टी के उम्मीदवार कीर स्टार्मर की पार्टी की जीत का अनुमान है। इस बार ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी कहीं टिकती नजर नहीं आ रही। आइए जानते हैं ऋषि सुनक को सत्ता से बाहर करने की चुनौती देने वाले कीर स्टार्मर कौन हैं।
UK Election 2024 LIVE: लेबर पार्टी की बढ़त पर ऋषि सुनक ने हार की ज़िम्मेदारी ले ली है। एक बयान में उन्होंने कहा, 'मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं’
सुबह 8:30 बजे तक कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी ने 174 सीटें जीत ली हैं, जबकि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को सिर्फ़ 28 सीटें मिली हैं। कुल 650 सीटों में से अब तक 233 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, कुल बहुमत के लिए 326 सीटों की ज़रूरत होती है।
UK Election 2024 LIVE: ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शैप्स लंबे समय से कंजर्वेटिव पार्टी में एक प्रमुख नेता रहे हैं। वह आम चुनाव में अपनी सीट हार गए हैं।
UK Election 2024 LIVE: लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने उत्तरी लंदन में अपनी सीट जीत ली है। लेकिन उन्हें बहुत ज़्यादा वोट नहीं मिल सके हैं।
UK Election 2024 LIVE: ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने शुरुआती नतीजों पर कहा कि मतदाताओं ने अपनी बात कह दी है और वे बदलाव के लिए तैयार हैं। उनकी पार्टी ने काफी बढ़त बनाई हुई है।
ब्रिटेन के एग्जिट पोल के मुताबिक 650 सीटों वाले हाउस ऑफ कॉमन्स में लेबर पार्टी 410 सीटें जीत सकती है। जबकि कंजर्वेटिव पार्टी 131 सीटें जीत सकती है। यह कंजर्वेटिव पार्टी के लिए अबतक की सबसे बड़ी हार होगी।
UK Election 2024 LIVE: एग्जिट पोल दिखा रहा है कि ब्रिटेन की लेबर पार्टी चुनाव में भारी जीत की ओर बढ़ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि 14 साल की आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल के बाद ऋषि सुनक की पार्टी इस चुनाव में काफी पीछे रह सकती है।