संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक शीर्ष अदालत ने 11 लोगों को जिहादी तत्वों से संपर्क रखने और खाड़ी देश में आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनायी है। आधिकारिक संवाद एजेंसी डब्ल्यूएएम ने बताया कि फेडरल सुप्रीम कोर्ट ने अबू धाबी में अन्य दो आरोपियों को 15 साल की सजा सुनायी जबकि 13 को 10 साल की, छह को तीन साल की और दो को पांच साल की सजा सुनायी। सात आरोपियों को रिहा कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार 41 लोगों के खिलाफ सरकार को उखाड़ फेंकने और इस्मालिक स्टेट की तर्ज पर सरकार बनाने के लिए प्रयास करने का आरोप था।