आतंकवादी हमले की साजिश रचने और देश में सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश करने को लेकर यहां गिरफ्तार किए गए आठ कट्टरपंथी बांग्लादेशी नागरिकों को दो साल की हिरासत में भेज दिया गया। गृह मंत्रालय ने बताया कि आतंरिक सुरक्षा अधिनियिम के तहत हिरासत में लिए गए आठ लोगों के नाम इस साल अप्रैल के आखिर में दो साल का हिरासत आदेश जारी किया गया।

गृहमंत्री के शनमुगम ने बताया, ‘‘वे लोग बम बनाने की योजना बना रहे थे, उनके पास स्निपर राइफल का सामान था, उन्होंने धन जुटाया और उनके पास अपने लक्ष्यों की सूची थी।’’ उन्होंने बुधवार (4 मई) को संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह इस्लामिक स्टेट के प्रति आस्थावान थे।’’

मंत्री से यह भी पूछा गया कि क्या अधिकारी कुछ खास वेबसाइटों को ब्लॉक करने पर विचार करेंगे क्योंकि जो लोग हिरासत में लिए गए थे उन्हें ऑनलाइन कट्टर बनाया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इंटरनेट पर वेबसाइटों को ब्लॉक करना आसान चीज नहीं होगी, हमें इस बात को स्वीकार करना होगा। हमें न सिर्फ शिक्षा, एहतियात पर काफी जोर देना होगा बल्कि विभिन्न प्रभाव वाले चेहरों को भी पहचानना होगा।’’ यह आठ लोग एक गुप्त संगठन के सदस्य थे जिसे इस्लामिक स्टेट इन बांग्लादेश कहा जाता है।