Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार को रिक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता का एक खतरनाक भूकंप आया। भूकंप से इमारतों के ढहने से करीब दो हजार से अधिक लोगों की मौत (Death) हो गई है। मलबे में फंसे लोगों की तलाशी अभियान जारी है। सर्दियों की सुबह के शुरुआती अंधेरे में आया भूकंप साइप्रस और लेबनान में भी महसूस किया गया। एक के बाद एक भूकंप के कई आफ्टरशॉक्स (After Shocks) ने लगभग एक सदी में सबसे शक्तिशाली भूकंप का खतरनाक मंजर दिखाया है।
भूकंप के 10 घंटों के भीतर 50 से अधिक झटकों की गिनती
तुर्की में सोमवार को 7.5 तीव्रता का दूसरा शक्तिशाली भूकंप आया जिसने स्थानीय लोगों को और भी डरा दिया। इसके बाद तीसरे भूकंप (Earthquake) की भी खबर सामने आई। उन्होंने चेतावनी दी कि और भी कई दिनों तक गड़गड़ाहट होती रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने भूकंप के शुरुआत के बाद पहले 10 घंटों के भीतर 50 से अधिक झटकों की गिनती की।
ब्रॉडकास्टर TRT और हैबर्टर्क ने कहारनमारस शहर में इमारत के मलबे से लोगों को निकालने, स्ट्रेचर ले जाने और जीवित बचे लोगों की तलाश करने के वीडियो दिखाए। वहां अभी भी अंधेरा फैला हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भूकंप के वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे भूकंप के वीडियो में कई ढही हुई इमारतों को देखा जा सकता है। इसमें डरे हुए स्थानीय लोग सड़कों पर मंडरा रहे हैं। ऐसी ही एक क्लिप में, तुर्की के सनलीउर्फा प्रांत में भूकंप के बाद के झटकों में से एक पूरी बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों (House of Cards) की तरह ढह गई। इसका काफी डरावना वीडियो दुनिया भर में देखा जा रहा है। फिलहाल इस बात की कोई रिपोर्ट नहीं है कि इमारत के अंदर कोई व्यक्ति था या नहीं।
चश्मदीद महिला ने खौफनाक मंजर के बारे में बताया
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि सनलिउर्फ़ा में 16 और उस्मानिया में 34 संरचनाएं ढह गईं। वहीं सीएनएन के मुताबिक, सानलिउर्फा के गवर्नर सलीह अहान ने कहा कि अकेले उनके प्रांत में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है। एक महिला ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, “मैं बहुत डरी हुई हूं। मुझे इतना जोरदार आफ्टरशॉक लगा क्योंकि मैं सबसे ऊपर की मंजिल पर रहती हूं। हम घबराहट में बाहर भागे। यह लगभग सुबह के भूकंप जैसा ही था। मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा।”
