पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या में शुक्रवार रात हुए एक भयानक हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मुख्य बाजार के भीड़भाड़ वाली जगह पर हुई। उस वक्त वहां पर सैकड़ों लोग जमा थे। स्थानीय पुलिस के मुताबिक बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक कई अन्य वाहनों को टक्कर मारने के साथ ही बाजार में मौजूद लोगों को कुचल दिया।
हादसा इतना भयानक था कि कई कारें और बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी हैं। कार सवार लोगों की क्षत-विक्षत लाशें कार के अंदर ही बुरी तरह से दबी पड़ी हैं।
बारिश और अंधेरा होने से हताहतों की नहीं हो सकी गिनती
पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। जिस जगह हादसा हुआ है, वहां पर तेज बारिश होने और अंधेरा छाये रहने से हताहतों की गिनती करने में दिक्कत हो रही है। अभी कई लोगों के वाहनों के नीचे दबे होने की आशंका है। घटनास्थल दुर्घटना संभावित क्षेत्र में आता है।
राजधानी नैरोबी से 200 किमी दूर है घटनास्थल
हादसा राजधानी नैरोबी से लगभग 200 किलोमीटर (125 मील) उत्तर-पश्चिम में लोंडियानी के रिफ्ट वैली शहर के पास हुआ। रिफ्ट वैली के पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि घटनास्थल पर अधिकारियों ने 45 शवों की गिनती की, लेकिन मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। घायलों की संख्या अभी साफ नहीं है।
स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि ट्रक मुख्य राजमार्ग से पहले फिसल गया, फिर पैदल यात्रियों और व्यापारियों को टक्कर मारने से पहले कई वाहनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पहचान से परे क्षतिग्रस्त वाहन के मलबे की तस्वीरें साझा कीं। केन्या रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा कि भारी बारिश के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है। अभी बड़ी संख्या में लोग क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे हुए हैं।