Iran-Israel News: ईरान और इजरायल के बीच में पिछले कई दिनों से भीषण युद्ध जारी है। दोनों ही तरफ से मिसाइलें दागी जा रही हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। इस बीच भारत ने ईरान में फंसे अपने भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत की है। इसके तहत सभी की सुरक्षित वतन वापसी की कोशिश हो रही है।

ईरान से कैसे होगी वतन वापसी?

अब बताया जा रहा है कि भारत की इस पहल में ईरान भी पूरी तरह से सहयोग कर रहा है, वो अपने एयर स्पेस को लेकर जारी की गई कई पाबंदियां को कम कर रहा है। इसी कड़ी में बताया जा रहा है ईरान में फंसे हजार भारतीय नागरिकों को ईरान के ही तीन स्पेशल एयरक्राफ्ट के जरिए दिल्ली तक पहुंचाया जाएगा।

Iron Dome ईरान के खिलाफ नाकाम हो रहा है?

कब उड़ेगा पहला विमान?

यहां भी ईरान से पहली फ्लाइट तो आज शुक्रवार रात ही रवाना होने जा रही है, अगली दो फ्लाइट शनिवार दोपहर तक दिल्ली पहुंचेंगी। ईरान के मुताबिक अगर जरूरत पड़ेगी तो भारत के लिए और दूसरे विमानों को भी रवाना किया जाएगा। जोर देकर बोला गया है कि इस समय ईरान में सभी भारतीय पूरी तरह सुरक्षित हैं।

इजरायल से भी भारतीयों को निकालना है

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि इसी हफ्ते 110 भारतीयों को ईरान से सुरक्षित वापस लाया गया था। ऑपरेशन सिंधु के तहत ही उन लोगों का रेस्क्यू हुआ था। दिल्ली पहुंचकर उन लोगों ने भारतीय एंबेसी की जमकर तारीफ भी की थी। वैसे ईरान के साथ-साथ इस समय इजरायल में भी क्योंकि हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, ऐसे में वहां से भी सभी भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है। बताया जा रहा है कि एयर स्पेस को लेकर कई सारी पाबंदियां चल रही हैं, ऐसे में इजरायल से लैंड बॉर्डर के जरिए लोगों का रेस्क्यू हो सकता है।

इजरायली हमले में ईरान का एक और न्यूक्लियर सांइटिस्ट मारा गया