पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तान में हुए आम चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। बिलावल भुट्टों ने कहा कि चुनावों में धांधली हुई थी और पारदर्शिता नहीं थी। उन्होंने कहा कि हर चुनाव में ऐसा होता है। हालांकि भुट्टों ने इसे इतिहास की सबसे बड़ी धांधली कहने से इनकार कर दिया। क्वेटा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बिलावल ने राजनीतिक सहमति के ज़रिए चुनावों में धांधली के बार-बार सामने आने वाले मुद्दे को खत्म करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
क्या बोले बिलावल भुट्टो?
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा,”राजनेताओं को इस बात पर सहमत होना चाहिए कि मैच निष्पक्ष खेला जाना चाहिए और परिणाम को भी स्वीकार किया जाना चाहिए।”
बिलावल भुट्टो ने कहा कि चुनाव में धांधली के मामले से देश कमजोर हो रहा है। इसके समाधान के लिए सभी दलों को सोचना चाहिए। बिलावल ने चुनाव सुधारों की वकालत करने में पीपीपी की सक्रिय भूमिका बताई। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने चुनाव आयोग में चल रहे चुनाव धांधली के मामलों की ओर इशारा किया, तथा निष्पक्ष चुनाव कराने पर ज़ोर दिया।
बजट पर भी बोले बिलावल
पाकिस्तान के 2024-25 के बजट पर टिप्पणी करते हुए बिलावल ने कहा कि पीपीपी ने देश की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का समर्थन किया है। हालांकि, उन्होंने दोनों पार्टियों के बीच किए गए समझौतों को बनाए रखने में पीएमएल-एन की कथित विफलता पर असंतोष भी जताया। बिलावल भुट्टो जरदारी ने चुनावी ईमानदारी, स्वास्थ्य सेवा में प्रगति और आर्थिक सुधार के लिए पीपीपी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और कहा कि देश की तरक्की के लिए उनकी पार्टी हर संभव कोशिशें करेगी। पाकिस्तान की कई अलग-अलग पार्टियों ने चुनाव में हुई धांधली का मुद्दा उठाया था।