अमेरिकी राष्‍ट्रपति के आधिकारिक निवास व्‍हाइट हाउस के बाहर संदिग्‍ध पैकेट मिलने की सूचना है। अमेरिकी समयानुसार सुबह 8 बजे अधिकारियों ने ट्विटर पर पैकेज के बारे में जानकारी दी थी। अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने ट्वीट कर कहा है कि वे ‘व्‍हाइट हाउस के पास जमीन पर मिले एक संदिग्‍ध पैकेट की जांच कर रहे हैं।” वाशिंगटन में व्‍हाइट हाउस की तरफ जाने वाली सड़कों पर आवागमन रोक दिया गया है। सीक्रेट सर्विस के अनुसार, मीडिया और आम नागरिकों को पैकेज से दूर सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया गया है।

विस्‍तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।