National Security Adviser Mike Waltz To Resign: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज अपना पद छोड़ रहे हैं, बीबीसी की एक खबर के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पहला बड़ा इस्तीफा होने जा रहा है। असल में अमेरिका की यमन में हूतियों के खिलाफ जो स्ट्राइक हुई थी, उसका वॉर प्लान पहले ही एक ऐप की वजह से लीक हो गया। अब उस बड़ी चूक के बाद ही माइक वाल्ट्ज को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है।

माइक से क्या गलती हुई थी?

अब जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका ने जब यमन के हूती विद्रोहियों पर हमला करने की तैयारी की थी, तब एक खुफिया वॉर प्लान भी तैयार किया गया था। उस प्लान को लेकर एक व्यापक मंथन सिग्नल ऐप पर हुआ था। लेकिन उसी सबसे सुरक्षित ऐप पर अमेरिका का सबसे खुफिया वॉर प्लान लीक हो गया था। एक पत्रकार को सारी लाइव जानकारी उस हमले की पहले ही मिल गई थी।

ट्रंप ने उनके बचाव में क्या कहा?

यहां भी सबसे बड़ी चूक तो वाल्ट्ज की ही सामने आई थी क्योंकि उनकी तरफ से ही The Atlantic के एडिटर जैफरी गोल्डबर्ग को गलती से सिग्नल चैट का हिस्सा बनाया गया था। उस समय तो राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका बचाव किया था, मीडिया को यहां तक बोला गया था कि उन्होंने अपनी गलती से सबक ले लिया है, वे एक अच्छे इंसान हैं। लेकिन डेमोक्रेट्स द्वारा इसे बड़ा मुद्दा बनाया गया, सीधे-सीधे इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ा गया।

माइक की जगह कौन लेगा?

अब वाल्ट्ज को सेना में 27 साल से ज्यादा का अनुभव रहा है, वे कर्नल के पद से रिटायर हुए थे। ऐसे में हर बड़े मिलिट्री ऑपरेशन में उन्हें शामिल किया जाता है, उनकी एक्सपर्ट राय मायने रखती है। लेकिन इस एक चूक ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक है वाल्ट्ज की जगह अब अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को यह पद दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- कितनी सुरक्षित है सिग्नल ऐप?