पाकिस्तान से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद 21 अक्टूबर को अपने देश पहुंचे। लेकिन जिस फ्लाइट में वह लंदन से बैठकर पाकिस्तान पहुंचे, उसमें भी चोरी हो गई। फ्लाइट में किसी का सामान गायब हो गया और नहीं मिलने के बाद कहा गया कि वह चोरी हुआ है।

पूरे विमान की ली गई तलाशी

इसके बाद पूरी फ्लाइट की तलाशी ली गई। इस दौरान यात्रियों की एक दूसरे से लड़ाई भी हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि फ्लाइट में इमरान खान के समर्थक भी बैठे हुए थे और नवाज शरीफ को देखने के बाद वह इमरान खान के समर्थन में नारेबाजी करने लगे।

इस फ्लाइट में एक के बाद एक कई घटनाएं घटी। फ्लाइट में सफर के दौरान ही नवाज शरीफ की पार्टी का एक नेता बीमार भी पड़ गया। इन सब घटनाओं के कारण फ्लाइट 1 घंटे की देरी से इस्लामाबाद पहुंची। जिस व्यक्ति का सामान चोरी हुआ है वह नवाज शरीफ की ही पार्टी का नेता है। पीएमएलएन के नेता मलिक नूर अवान का सामान फ्लाइट में सफर के दौरान चोरी हुआ।

पिछले 4 साल से लंदन में रह रहे थे शरीफ

नवाज शरीफ चार्टर्ड प्लेन से दुबई से इस्लामाबाद आए। वह पिछले 4 साल से लंदन में रह रहे थे। इस्लामाबाद पहुंचने के बाद नवाज शरीफ इसी विमान से लाहौर के लिए रवाना हो गए। नवाज़ शरीफ़ ने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया।

नवाज शरीफ का छलका दर्द

नवाज़ शरीफ़ ने जनसभा के दौरान पाकिस्तान की पूर्व सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर आज पाकिस्तान से बांग्लादेश अलग नहीं हुआ होता तो हम बेहद मजबूत स्थिति में होते हैं। उन्होंने कहा कि आज तरक्की के मामले में बांग्लादेश पाकिस्तान से भी आगे निकल गया है।

नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि अगर बांग्लादेश, पाकिस्तान से अलग नहीं होता तो पूर्वी पाकिस्तान में भारत से होकर गुजरने वाला एक आर्थिक गलियारा होता और हम दुनिया के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर पाते।